CM Bhajanlal Sharma Convoy Road Accident राजस्थान : राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा का काफिला एक बड़े हादसे शिकार हो गया है। इस हादसे में सुरक्षाकर्मी सहित 9 लोग घायल हो गए है। जिसके बाद सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस हादसे में 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं जिन्हें आईसीयू में शिफ्ट कर दिया गया है। आपको बता दें कि सीएम किसी कार्यक्रम में भाग लेने के लिए जा रहे थे। इसी दौरान यह घटना हुई। जिसके बाद सीएम ने अपनी गाड़ी रुकवाई और घायलों को अपनी गाड़ी से अस्पताल में भर्ती करवाया।
उपराष्ट्रपति के कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे CM
दरअसल, यह हादसा उस समय हुआ जब सीएम भजन लाल शर्मा उपराष्ट्रपति के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रहे थे। बताया जा रहा है कि ये हादसा एनआरआई सर्किल के पास हुआ है। इस हादसे में सीएम के काफिले की एक गाड़ी सड़क के डिवाइडर से टकरा गई। वहीं इस हादसे में घायलों में से दो की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। उनकी हालत को देखते हुए उन्हें आईसीयू में शिफ्ट किया गया है। डॉक्टरों की टीम उनकी देखभाल में जुटी हुई है।
कैसे हुआ हादसा?
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने ट्रैफिक पुलिस को यह निर्देश दिया था कि उनके काफिले के दौरान आम जनता का यातायात बाधित न हो। जब सीएम का काफिला गुजर रहा था, तभी एक गाड़ी गलत दिशा से आकर काफिले की गाड़ी से टकरा गई। इस टक्कर से सुरक्षाकर्मियों की गाड़ी सड़क के डिवाइडर से टकरा गई। इस हादसे में 5 सुरक्षाकर्मियों सहित कुल 9 लोग घायल हो गए है।
CM ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया
हादसे के तुरंत बाद मुख्यमंत्री ने अपनी गाड़ी रुकवाई और घायलों को अस्पताल पहुंचाने में मदद की। उन्होंने एंबुलेंस का इंतजार किए बिना गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को अपनी गाड़ी में बिठाकर अस्पताल पहुंचाया।
पुलिस ने मौके पर की कार्रवाई
दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त गाड़ियों को सड़क से हटाया और यातायात सुचारू किया। साथ ही, टक्कर मारने वाली गाड़ी को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी गई है।
NRI सर्किल के पास हुआ हादसा
मुख्यमंत्री कार्यालय के एक अधिकारी ने बताया कि यह हादसा जयपुर के एनआरआई सर्किल के पास हुआ। काफिले की एक गाड़ी ने सामने से आ रही गाड़ी से बचने के प्रयास में सड़क के डिवाइडर से टकरा गई।
CM की संवेदनशीलता…
अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री का काफिला हमेशा की तरह बिना किसी यातायात रोके आगे बढ़ रहा था। हालांकि, सीएम ने अधिकारियों को यह निर्देश दिए हैं कि उनके काफिले के दौरान कोई भी गाड़ी को नहीं रोका जाए। जब काफिला जा रहा तो रॉन्ग साइड से आ रही एक गाड़ी ने काफिले में घुसकर सुरक्षाकर्मियों की गाड़ी को टक्कर मार दी। आपको बता दें कि इस हादसे में 5 सुरक्षाकर्मियों सहित कुल 9 लोग घायल हो गए है। वहीं सीएम भजनलाल शर्मा ने घायलों की मदद में देर नहीं की और तुरंत राहत कार्य शुरू किया। वे घायालों को खुद अस्पताल लेकर गए। जहां उनका इलाज चल रहा है।