Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

CM Kejriwal और CM Bhagwant Mann आज जालंधर में करेंगे रोड शो

जालंधर : पंजाब में 1 जून को लोकसभा के लिए वोटिंग होनी है। उससे पहले पंजाब में सियासी माहौल गरमा गया है। पीएम मोदी की रैली के बाद पंजाब की सत्ताधारी आम आदमी पार्टी ने ग्रामीण इलाकों से लेकर शहर तक रोड शो शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में आज आम आदमी पार्टी (आप) सुप्रीमो और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान शाम 4 बजे जालंधर शहर में रोड शो करेंगे। यह रोड शो शहर के मध्य लवकुश चौक से शुरू होगा और भगत सिंह चौक के पास समाप्त होगा।

पार्टी सूत्र ने बताया कि सीएम केजरीवाल लवकुश चौक के पास लोगों को संबोधित भी करेंगे। आम आदमी पार्टी का वरिष्ठ नेतृत्व कल से ही रोड शो की तैयारियों में जुटा हुआ है। जालंधर में सीएम केजरीवाल आप उम्मीदवार पवन कुमार टीनू के लिए वोट मांगेंगे। सीएम केजरीवाल के कार्यक्रम को लेकर जालंधर शहर में पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी है।

ट्रैफिक पुलिस ने रूट डायवर्ट किया हैं। सीएम केजरीवाल के रोड शो रूट के चप्पे-चप्पे पर पुलिस की कड़ी नजर रहेगी। वहीं, सीएम के रोड शो के रूट पर भारी फोर्स तैनात की गई थी। साथ ही सिविल वर्दी में कर्मचारियों और अधिकारियों को भी रूट पर तैनात रहने को कहा गया है।

Exit mobile version