Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

CM Kejriwal ने CAA पर केंद्र को घेरा, कहा- “उन्हें रोजगार कौन देगा? उन्हें कहां बसाया जाएगा?”

नई दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बुधवार को नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) पर केंद्र को घेरने के लिए अपने इंडिया ब्लॉक सहयोगियों में शामिल हो गए। सीएम केजरीवाल ने सरकार के फैसले को बेहद खतरनाक बताया और कहा कि जो सरकारी पैसा परिवार और देश के विकास पर खर्च होना चाहिए वह अब पाकिस्तानियों को भारत में बसाने पर खर्च होगा। “देश पर 10 साल तक शासन करने के बाद और चुनाव से ठीक पहले, उन्हें नागरिकता संशोधन अधिनियम के बारे में बात करनी पड़ रही है। अगर आपने इन 10 वर्षों में कुछ काम किया होता तो शायद आप सीएए के बजाय अपने काम पर वोट मांगते।”

इसका मतलब है कि पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश से बड़ी संख्या में अल्पसंख्यकों को हमारे देश में लाया जाएगा और उन्हें रोजगार देकर यहीं बसाया जाएगा। भाजपा सरकार द्वारा देश के युवाओं को रोजगार नहीं दिया जा रहा है। भारत में कई लोगों के पास घर नहीं हैं लेकिन बीजेपी पाकिस्तान से लोगों को लाकर यहां घर देना चाहती है।” दिल्ली के सीएम ने सरकार पर यह दावा करते हुए भी सवाल उठाया कि शरणार्थियों की आमद से भारी वित्तीय बोझ पड़ सकता है।

सीएम केजरीवाल ने कहा, कि “इन तीन देशों में लगभग तीन करोड़ अल्पसंख्यक हैं। जैसे ही हमारे दरवाजे खुलेंगे, इन देशों से भारी भीड़ यहां आएगी।” अगर डेढ़ करोड़ लोग भी यहां आ जाएं तो उन्हें रोजगार कौन देगा? उन्हें कहां बसाया जाएगा? बीजेपी ऐसा क्यों कर रही है? उन्होंने कहा कि अगर बीजेपी किसी को वापस लाना चाहती है तो 11 लाख बड़े उद्योगपतियों और कारोबारियों को लाए जो भारत छोड़कर चले गए हैं।

”पिछले 10 साल में 11 लाख से ज्यादा बड़े उद्योगपति और कारोबारी भारत छोड़ चुके हैं। ये लोग भारत में उद्योग चलाते थे, व्यापार करते थे और लाखों लोगों को नौकरी और रोजगार देते थे।” भाजपा की गलत नीति और अत्याचार के कारण इन लोगों ने भारत छोड़ दिया। अगर बीजेपी उन्हें वापस लाना चाहती है तो उसे इन लोगों को वापस लाना चाहिए।’ अगर ये लोग भारत आएंगे, तो वे भारत में निवेश करेंगे और हमारे बच्चों को रोजगार मिलेगा।”

अरविंद केजरीवाल ने लोगों से आग्रह किया कि अगर भाजपा कानून वापस लेने पर सहमत नहीं होती है तो वे उसके खिलाफ वोट करें। लोकसभा चुनाव कार्यक्रम की घोषणा से कुछ दिन पहले 11 मार्च को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) के नियमों को अधिसूचित किया। नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा पेश किए गए और 2019 में संसद द्वारा पारित सीएए नियमों का उद्देश्य सताए गए गैर-मुस्लिम प्रवासियों को भारतीय नागरिकता प्रदान करना है – जिनमें हिंदू, सिख, जैन, बौद्ध, पारसी और ईसाई शामिल हैं – जो बांग्लादेश, पाकिस्तान और अफगानिस्तान से चले गए और 31 दिसंबर 2014 से पहले भारत पहुंचे।

Exit mobile version