Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

CM Mann का लुधियाना वासियों को सौग़ात, लोगों को गंदे पानी के प्रदूषण से मिलेगी राहत

लुधियाना : पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान आज लुधियाना वासियों को बड़ी सौगात देंगे। मान सरकार लुधियाना निवासियों को बड़े स्तर पर गंदे पानी के प्रदूषण से राहत दिलाएगी। सीएम मान आज लुधियाना में 225 MLD सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट जमालपुर, 4850 मीटर पाइपलाइन और 2 नंबर इंटरमीडिएट पंपिंग स्टेशन का उद्घाटन करेंगे। इस प्रोजेक्ट से लुधियाना के लगभग 1/3 सीवरेज के पानी को ट्रीट कर बुड्ढा दरिया में डाला जाएगा। बुड्ढा नदी सतलुज नदी की सहायक नदी है जो की अपनी कुल लंबाई की औसत 14km लुधियाना शहर से गुजरती है। बुड्ढा दरिया के कायाकल्प के लिए यह विस्तृत प्रोजेक्ट तैयार किया गया है।

इस प्रोजेक्ट का मुख्य उद्देश बुड्ढा दरिया को प्रदूषण मुक्त करना है। बुड्ढा दरिया में सिर्फ ट्रीटेड पानी या ताजा बारिश का पानी की बहा करेगा। प्रोजेक्ट की कुल लागत 650 करोड़ होगी। 315.50 करोड़ की लागत से तैयार हो चुके तीन कंपोनेंट (जो की पूरे प्रोजेक्ट का दो तिहाई हिस्सा है) का सीएम मान उद्घाटन करेंगे। प्रोजेक्ट के पूरी तरह से तैयार होने के बाद लुधियाना निवासियों को बुड्ढा दरिया के प्रदूषित पानी से फैलने वाली बीमारियों से राहत मिलेगी।

Exit mobile version