चंडीगढ़: स्वास्थ्य क्षेत्र को मजबूत बनाने की दिशा में मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली सरकार लगातार कोशिश कर रही है। इसी दिशा में अब सीएम मान अपने वायदे के मुताबिक 500 और मोहल्ला क्लीनिक की शुरुआत करने जा रहे हैं। उसकी शुरुआत अमृतसर से 27 जनवरी को जाएगी। इसके लिए स्थानीय विधायकों समेत अन्य नेताओं ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। बता दें कि मुख्यमंत्री मान फिलहाल दो दिवसीय मुंबई दौरे पर हैं। जहां वह बड़े-बड़े कारोबारियों व उद्योगपतियों से मुलाकात करेंगे और पंजाब में निवेश करने के लिए न्योता देंगे।