लुधियाना: मुख्यमंत्री भगवंत मान पांच जनवरी को पंजाब भर के 4700 नवनियुक्त मास्टर कैडर के टीचरों को लुधियाना में पीएयू के डा. मनमोहन सिंह ऑडिटोरियम में नियुक्ति पत्र सौंपेंगे। समागम में प्रदेशभर के नए नियुक्त हुए टीचर्स शामिल होंगे। मुख्यमंत्री उन्हें नियुक्ति पत्र देने के साथ साथ बेहतरीन शिक्षा देने के लिए प्रेरित करेंगे। पांच जनवरी को होने वाले राज्य स्तरीय कार्यक्रम के लिए जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी। मंगलवार को डिप्टी कमिश्नर जसप्रीत सिंह ने एडीसी अमरजीत सिंह बैंस व अन्य अधिकारियों के साथ तैयारियों का जायजा लिया। डीसी ने एडीसी अमरजीत सिंह बैंस को निर्देश दिए हैं कि कार्यक्रम संचालन के लिए अफसरों की अलगअलग कमेटियां बनाई जाएं।