Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

CM के बिगड़े बोल, कहा- ‘राहुल गांधी के पापा भी फिर से 370 लागू नहीं कर सकते’

टोंक। राजस्थान में विधानसभा उपचुनाव को लेकर प्रचार अभियान युद्ध स्तर पर जारी है। इस बीच प्रदेश के मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता भजन लाल शर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें धारा 370 पर बयान देते हुए उनकी जुबान फिसल गई। सीएम भजन लाल शर्मा ने कहा कि राहुल गांधी तो क्या उनके पापाजी भी धारा 370 को नहीं हटा सकते। दरअसल मुख्यमंत्री को बोलना तो था कि कश्मीर में धारा 370 की बहाली नहीं हो सकती लेकिन वो बोल गए कि धारा 370 को हटा नहीं सकते। दरअसल, मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन के दौरान जम्मू-कश्मीर विधानसभा में धारा 370 को वापस लाने के प्रस्ताव और सदन में चले लात घुसों का जिक्र किया। इसको लेकर सीएम ने कांग्रेस की नीयत पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस धारा 370 वापस वालों के समर्थन में खड़ी है, लेकिन हकीकत यह है कि राहुल गांधी तो क्या उनके पापा भी ऊपर से नीचे आ जाए तो अब धारा 370 वापस नहीं आ सकती है।

आगे मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि कन्हैयालाल की हत्या के दौरान कांग्रेस के नेता अपने मुंह पर टेप लगाकर घूम रहे थे. उन्होंने कहा कि हम एक साल पूरा होने पर जनता के बीच जाएंगे और अपने काम के बारे में जनता को बताएंगे. खैर, हमने 11 महीने में ट्रेलर दिखाया और अभी तो पूरी फिल्म बाकी है। उन्होंने कहा कि हमने संकल्प पत्र के 50 फीसदी वादों को 11 माह में पूरा कर दिया है।

सीएम ने कहा, देखते जाओ अभी तो ट्रेलर है, पिक्चर अभी बाकी है
सीएम ने कांग्रेस को घेरते हुए कहा कि कांग्रेस ने अपने किए गए वादों में से 10 प्रतिशत वादे भी नहीं निभाएं, जबकि हमारी सरकार ने 10 महीने के छोटे से कार्यकाल में 50 प्रतिशत काम पूरे कर दिए हैं। उन्होंने फिल्मी डायलॉग बोलते हुए कहा कि अभी तो आपने ट्रेलर देखा है, पिक्चर तो अभी पूरी बाकी है।

Exit mobile version