Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

CM योगी के सलाहकार अवनीश अवस्थी का फिर बढ़ा कार्यकाल, साल 2022 में हुए थे रिटायर

यूपी डेस्क। उत्तर प्रदेश सरकार ने अवनीश कुमार अवस्थी का कार्यकाल फिर से एक साल के लिए बढ़ा दिया है। अब वह 28 फरवरी 2026 तक अपने पद पर बने रहेंगे। यह तीसरी बार है जब उन्हें सलाहकार के रूप में सेवा विस्तार दिया गया है। उनकी नियुक्ति से जुड़ा आदेश उत्तर प्रदेश के नियुक्ति विभाग ने जारी किया है।

सेवानिवृत्ति के बाद भी सरकार के साथ

अवनीश अवस्थी वर्ष 2022 में सेवानिवृत्त हो गए थे। लेकिन सेवानिवृत्ति के बाद भी योगी सरकार ने उन्हें प्रशासनिक मामलों में सलाह देने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार में सलाहकार नियुक्त किया। वह सरकार के महत्वपूर्ण फैसलों में अहम भूमिका निभा रहे हैं।

 

 

कौन हैं अवनीश अवस्थी?

अवनीश कुमार अवस्थी उत्तर प्रदेश कैडर के 1987 बैच के सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी हैं। वह तेज-तर्रार अधिकारी माने जाते हैं और योगी सरकार के भरोसेमंद अधिकारियों में से एक हैं। उन्होंने गृह विभाग और सूचना विभाग सहित कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां संभाली हैं।

कब-कब बढ़ा कार्यकाल?

शिक्षा और शुरुआती जीवन

अवनीश अवस्थी का जन्म 19 अगस्त 1962 को हुआ था। उन्होंने आईआईटी कानपुर से बी.टेक (इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग) की पढ़ाई की। पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने सिविल सेवा परीक्षा पास की और 1987 में आईएएस अधिकारी बन गए।

आईएएस बनने का सफर

यूपीपीसीएल में भी निभाई अहम भूमिका

सितंबर 2005 से जनवरी 2009 तक उन्होंने उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (यूपीपीसीएल) के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक के रूप में कार्य किया। उनके कार्यकाल में ऊर्जा विभाग के कई अहम सुधार किए गए।

सरकार में प्रमुख जिम्मेदारियां

अवनीश कुमार अवस्थी का कार्यकाल तीसरी बार बढ़ाया जाना इस बात का संकेत है कि योगी सरकार में उनकी भूमिका कितनी महत्वपूर्ण है। प्रशासनिक अनुभव और प्रभावी कार्यशैली के चलते वह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सबसे भरोसेमंद अधिकारियों में गिने जाते हैं।

Exit mobile version