Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

CM YOGI का ऐलानः 30 हजार पदों पर जल्द घोषित होगी पुलिस भर्ती, 8 साल में हुईं 1.56 लाख नियुक्तियां

People of Samajwadi Party

People of Samajwadi Party

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में सोमवार को बताया कि प्रदेश में पुलिस बल को मजबूत करने के लिए बड़े स्तर पर भर्ती की जा रही है। उन्होंने कहा कि 2017 से अब तक 1.56 लाख पुलिसकर्मियों की भर्ती की जा चुकी है। इसके अलावा 60,200 पुलिसकर्मियों की नई भर्ती की प्रक्रिया जारी है और इनका प्रशिक्षण अगले एक महीने में शुरू हो जाएगा। साथ ही, 30,000 और नए पदों पर भी जल्द भर्ती शुरू होगी।

स्पेशल सिक्योरिटी फोर्स का गठन

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बताया कि प्रदेश सरकार ने एक स्पेशल सिक्योरिटी फोर्स (SSF) का गठन किया है। यह फोर्स मेट्रो और एयरपोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करेगी। इसके लिए छह विशेष वाहिनियों का भी गठन किया गया है।

एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) की स्थापना

राज्य में नशे और अवैध ड्रग्स के व्यापार पर लगाम लगाने के लिए सरकार ने एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) बनाई है। यह फोर्स ड्रग माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी और प्रदेश को नशामुक्त बनाने में मदद करेगी।

साइबर क्राइम से निपटने के लिए नई लैब और थाने

मुख्यमंत्री ने बताया कि साइबर अपराधों को रोकने के लिए कई नई व्यवस्थाएं की गई हैं। लखनऊ में एडवांस साइबर फोरेंसिक लैब स्थापित की गई है, जो साइबर क्राइम की जांच में मदद करेगी। इसके अलावा, 18 परिक्षेत्र थानों में बेसिक साइबर फोरेंसिक लैब और 57 जिलों में साइबर क्राइम थाने बनाए गए हैं। यह कदम डिजिटल अपराधों को रोकने और अपराधियों को पकड़ने में सहायक होगा।

जीआरपी में 2668 नए पुलिसकर्मी तैनात होंगे

राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) में 2668 नए पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाएगी। इस संबंध में डीजीपी मुख्यालय ने सभी पुलिस कमिश्नर और आईजी रेंज को निर्देश दिया है कि वे योग्य पुलिसकर्मियों के नामांकन भेजें। यह फैसला उन पुलिसकर्मियों की जगह नए कर्मियों को नियुक्त करने के लिए लिया गया है, जिनकी जीआरपी में तैनाती की अवधि समाप्त हो चुकी है।

तैनाती के लिए शर्तें

 

Exit mobile version