Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

CM Yogi Mahakumbh 2025 : कैबिनेट मीटिंग में CM योगी ने की बड़ी घोषणाएं … अब कर रहे त्रिवेणी में स्नान, देखें Video

नेशनल डेस्क : उत्तर प्रदेश में भव्य महाकुंभ का आयोजन तेजी से हो रहा है। इसमें शामिल होने के लिए देश ही नहीं विदेश से भी बड़े संख्या में लोग आ रहे है। बता दें कि अब तक कुल 9 करोड़ श्रद्धालु ने इस पवित्र त्रिवेणी संगम में स्नान कर चुके है। इस बीच, बुधवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में यूपी सरकार की कैबिनेट बैठक हुई। इस बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने प्रदेश के विकास के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं। जिसके बाद सीएम योगी अपनी कैबिनेट के साथ प्रयागराज की त्रिवेणी संगम में स्नान किया।

बता दें कि डुबकी लगाते समय सींएम योगी बेहद खुश नजर आए। उनके साथ सभी कैबिनेट मंत्रियों ने भी बड़ी खुशी के साथ महाकुंभ के पावन संगम में स्नान किया। इस अवसर पर सीएम योगी आदित्यनाथ पर मंत्रियों ने गंगाजल की बौछार की। इसके बाद, सभी मंत्रियों ने भी महाकुंभ के संगम में डुबकी लगाई, जो एक धार्मिक और ऐतिहासिक क्षण था। इस दौरान सभी मंत्री गंगा की पवित्रता का आशीर्वाद लेने के लिए वहां मौजूद थे।आइए जानते है सीएम योगी के द्वारा कैबिनेट मीटिंग के दौरान की गई प्रमुख घोषणाओं के बारे मे…

 

सीएम योगी की प्रमुख घोषणाएं

  1. नए मेडिकल कॉलेज
    बागपत, कासगंज और हाथरस में नए मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे।
  2. नगर निगम के लिए बॉन्ड
    प्रयागराज, वाराणसी और आगरा नगर निगमों के लिए बॉन्ड जारी किए जाएंगे।
  3. युवाओं को स्मार्टफोन और टैबलेट
    प्रदेश के युवाओं को स्मार्टफोन और टैबलेट दिए जाएंगे।
  4. एक्सप्रेस वे कनेक्टिविटी
    बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे को गंगा एक्सप्रेस वे से जोड़ा जाएगा और चित्रकूट को भी गंगा एक्सप्रेस वे से जोड़ा जाएगा।
  5. नई एयरोस्पेस डिफेंस पॉलिसी
    प्रदेश में नई एयरोस्पेस डिफेंस पॉलिसी बनाई जाएगी।
  6. महाकुंभ के तहत विकास
    महाकुंभ के मद्देनजर प्रयागराज में यमुना नदी पर एक और सिग्नेचर ब्रिज बनेगा।

विभिन्न विभागों द्वारा लिए गए फैसले

  1. नगर विकास विभाग
    प्रयागराज, वाराणसी और आगरा नगर निगम के लिए म्युनिसिपल बॉन्ड जारी करने की मंजूरी दी गई।
  2. चिकित्सा शिक्षा विभाग
    हाथरस, बागपत और कासगंज में नए मेडिकल कॉलेज स्थापित किए जाएंगे। इसके अलावा बलरामपुर में नए स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय की स्थापना की मंजूरी दी गई।
  3. गृह विभाग
    भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 के तहत अभियोजन निदेशालय की स्थापना से संबंधित प्रस्ताव को मंजूरी मिली।
  4. व्यवसायिक शिक्षा और कौशल विकास विभाग
    टाटा टेक्नोलॉजी लिमिटेड (TTL) के सहयोग से प्रदेश के 62 औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों का उन्नयन किया जाएगा।
  5. औद्योगिक विकास विभाग
    स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत स्मार्टफोन वितरण के लिए अंतिम बिड अभिलेख की मंजूरी दी गई।
    फॉरेन डायरेक्ट इन्वेस्टमेंट (FDI) और फॉर्च्यून 500 कंपनियों के निवेश को प्रोत्साहित करने के लिए नीति 2023 को मंजूरी मिली।

प्रयागराज और वाराणसी से जुड़ी प्रमुख घोषणाएं

  1. गंगा एक्सप्रेस वे का विस्तार
    गंगा एक्सप्रेस वे का विस्तार मिर्जापुर, भदोही, वाराणसी, चंदौली और गाजीपुर तक किया जाएगा।
  2. प्रयागराज में सिग्नेचर ब्रिज
    प्रयागराज में यमुना नदी पर एक सिग्नेचर ब्रिज के समानांतर एक नया पुल बनाने की स्वीकृति दी गई।
  3. प्रयागराज से कनेक्टिविटी
    प्रयागराज से मिर्जापुर, जौनपुर, वाराणसी, आजमगढ़ और गोरखपुर के बीच बेहतर कनेक्टिविटी के लिए सलोरी-हेतापट्टी झूंसी में फोर लेन ब्रिज का निर्माण होगा।
  4. चित्रकूट से प्रयागराज को जोड़ने वाली सड़क
    चित्रकूट से प्रयागराज को जोड़ने के लिए गंगा एक्सप्रेस वे को बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे से जोड़ा जाएगा।
  5. प्रयागराज-चित्रकूट डेवलेपमेंट रीजन
    SCR की तर्ज पर प्रयागराज-चित्रकूट डेवलेपमेंट रीजन के प्रस्ताव को स्वीकृति दी गई।

सीएम योगी आदित्यनाथ की कैबिनेट बैठक में लिए गए ये फैसले उत्तर प्रदेश के विकास की दिशा में महत्वपूर्ण कदम साबित होंगे। नए मेडिकल कॉलेज, स्मार्टफोन वितरण, बेहतर सड़क कनेक्टिविटी और औद्योगिक नीतियों से प्रदेश में रोजगार और विकास के नए अवसर खुलेंगे।

Exit mobile version