Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

PM मोदी के आगमन से पूर्व CM योगी ने महाकुम्भ की तैयारियां परखीं, लेटे हनुमान जी किया दर्शन

Maha Kumbh ; उत्तर प्रदेश : संगम की रेती पर लगने जा रहे विश्व के सबसे बड़े धाíमक समागम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आगमन से एक दिन पूर्व बृहस्पतिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महाकुम्भ नगर पहुंचे और सभी जरूरी तैयारियों का जायजा लिया। सूचना विभाग द्वारा जारी बयान के मुताबिक, मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद संगम पर श्रद्धालुओं को पूजा पाठ करवाने के लिए विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं। लोगों को विधिवत पूजा पाठ करने के लिए कहीं भटकना न पड़े, इसके लिए यहां पर ब्राह्मण, पुरोहित और पंडा मौजूद रहेंगे।

एसडीएम महाकुम्भनगर, अभिनव पाठक ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप इस बार महिला श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि संगम स्नान के दौरान देश-विदेश से आने वाली महिलाओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न होने पाए, इसके लिए संगम पर व बदलने की भी व्यवस्था होगी। पाठक ने बताया कि इसके अलावा संगम से पुरानी और जजर्र नावें हटाई जा रही हैं और इनके स्थान पर फ्लोंिटग जेटी का निर्माण किया जा रहा है। साथ ही उसे आकर्षक बनाने के लिए विशेष प्रकार के फूलों से सजाया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने संगम तट पर तैयारियों, प्रधानमंत्री की सभा के लिए बने आयोजन स्थल, गंगा रीवर फ्रंट और मेला क्षेत्र में बने अस्पताल का निरीक्षण किया। साथ ही उन्होंने लेटे हनुमान जी का भी दर्शन किया।

Exit mobile version