Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

गैस विस्फोट के कारण पाकिस्तान के बलूचिस्तान में बड़ा हादसा, कोयला खदान ढही… 12 खनिक फंसे

Coal mine collapses Pakistan Balochistan ; विदेश : पाकिस्तान के दक्षिण-पश्चिमी प्रांत बलूचिस्तान के संजदी इलाके में एक कोयला खदान ढह गई है, जिससे कम से कम 12 खनिक उसमें फंस गए हैं। यह हादसा गैस विस्फोट के कारण हुआ। घटनास्थल पर बचाव कार्य जारी है और खनिकों को बाहर निकालने के प्रयास किए जा रहे हैं। यह हादसा बलूचिस्तान की राजधानी क्वेटा के पास स्थित संजदी इलाके में हुआ। खनन अधिकारी अब्दुल गनी बलूच ने बताया कि गैस विस्फोट के कारण खदान में यह भयंकर दुर्घटना हुई। इसके बाद से, खनिकों को बाहर निकालने के लिए बचाव कार्य तेज़ी से चलाया जा रहा है।

बचाव टीमें घटनास्थल पर पहुंची

बलूचिस्तान सरकार के प्रवक्ता शाहिद रिंद ने एक आधिकारिक बयान में बताया कि बचाव दल घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं और खनिकों को निकालने का प्रयास कर रहे हैं। रिंद ने पुष्टि की कि इस हादसे में 12 श्रमिक फंसे हुए हैं।

कानूनी कार्रवाई की चेतावनी

बलूचिस्तान के खनन मंत्री मीर शोएब नोशिरवानी ने खनन अधिकारी को और दो बचाव टीमों को भेजने का आदेश दिया है। उन्होंने यह भी कहा कि अगर खनन प्रक्रिया में कोई गड़बड़ी पाई गई, तो खदान मालिक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। मंत्री ने यह भी बताया कि खदानों में सुरक्षा उपायों का पालन सुनिश्चित किया जाना चाहिए ताकि खनिकों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

पहले भी हुए थे ऐसे हादसे

मंत्री मीर शोएब नोशिरवानी ने चेतावनी दी कि खदानों में सुरक्षा के मुद्दों को गंभीरता से लिया जाए। उन्होंने यह भी याद दिलाया कि पिछले साल जून में भी संजदी इलाके में एक कोयला खदान में मीथेन गैस विस्फोट के कारण 11 खनिकों की मौत हो गई थी।

यह हादसा बलूचिस्तान में खनिकों की सुरक्षा को लेकर एक बड़ी चिंता का कारण बन गया है। स्थानीय प्रशासन और सरकार ने अब खदान सुरक्षा उपायों को कड़ा करने की आवश्यकता पर जोर दिया है। फिलहाल, बचाव कार्य जारी है और फंसे हुए खनिकों को बाहर निकालने के प्रयास किए जा रहे हैं।

Exit mobile version