Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

पिकनिक स्पॉट पर प्रेमी जोड़े के साथ छेड़छाड़, लूटे पैसे अब पुलिस ने शुरू की जांच

मध्य प्रदेश : मध्य प्रदेश के रीवा जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, बता दें कि रीवा से एक युवती और युवक के साथ छेड़छाड़ और धमकाने का गंभीर मामला सामने आया है। यह घटना एक पिकनिक स्पॉट पर हुई, जहां बदमाशों ने एक प्रेमी जोड़े को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ लिया और फिर उन्हें धमकाते हुए पैसे छीनने की कोशिश की। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया है।

दबंगों ने मांगे पैसे और युवती से किया छेड़छाड़ 

आपको बता दें कि वीडियो में एक युवक और युवती चट्टानों के बीच आपत्तिजनक स्थिति में दिखाई दे रहे हैं। अचानक कुछ दबंग बदमाश वहां आते हैं और दोनों को धमकाते हुए उनका वीडियो बनाते हैं। इसके साथ ही, बदमाश युवती के साथ छेड़छाड़ करते हैं और दोनों से पैसे की मांग करते हैं। वायरल वीडियो में दिखाई दे रहे युवक और युवती की पहचान अब तक नहीं हो पाई है। इसके अलावा, इस घटना के बाद न तो पीड़ितों ने कोई थाने में शिकायत दर्ज करवाई है और न ही उनकी पहचान सार्वजनिक हुई है। वीडियो के वायरल होने के बाद रीवा के एसपी विवेक सिंह ने मामले का संज्ञान लिया और पुलिस को जांच के निर्देश दिए हैं।

पुलिस ने शुरू की आरोपियों की तलाश

वहीं इल मामले में  रीवा के एसपी विवेक सिंह ने तुरंत प्रतिक्रिया देते हुए सेमरिया, सिरमौर, बैकुंठपुर और गढ़ थाना पुलिस को आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए आदेश दिए हैं। पुलिस ने वीडियो के आधार पर आरोपी बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है और मामले में जल्द ही कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने पीड़ितों से अपील की है कि वे पुलिस के पास आएं ताकि मामले की जांच की जा सके। उन्होंने यह भी कहा कि यदि पीड़ित शिकायत दर्ज कराते हैं तो उनकी पहचान किसी भी हालत में सार्वजनिक नहीं की जाएगी।

Exit mobile version