Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

फिल्मी अंदाज में बैंक में घुसे बदमाश…लूटकर ले गए 25 लाख, कर्मचारियों और लाेगाें का सामान भी नहीं छोड़ा

अमृतसर : अमृतसर में एक निजी बैंक में कर्मचारियों को बंधक बनाकर 25 लाख रुपए लूट लिए गए। पांच लुटेरे हथियार लहराते हुए बैंक में घुसे और स्ट्रांग रूम से पैसे लूटकर ले गए। बदमाशों ने पूरी वारदात को महज 3 मिनट में अंजाम दिया। जाते-जाते आरोपी बैंक कर्मचारियों के लैपटॉप और डीवीआर भी लूटकर ले गए। पुलिस फिलहाल सीसीटीवी कैमरों की तलाश कर रही है और आरोपियों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।

अमृतसर के गांव कथुनांगल के पास स्थित एचडीएफसी बैंक में दिनदहाड़े कुछ लुटेरे फिल्मी अंदाज में घुसे। उस समय बैंक में कामकाज का समय था, इसलिए कुछ लोग बैंक के अंदर पैसे जमा कराने आए थे। लुटेरे बैंक के बाहर सफाई कर रहे कर्मचारी और गार्ड को अपने साथ अंदर ले गए। इसके बाद उन्होंने शटर बंद कर दिया और वहां मौजूद सभी लोगों के फोन छीन लिए।

एक बदमाश ने बैंक कैशियर महिला के सिर पर बंदूक तान दी और उससे सारा कैश लूट लिया। उन्होंने वहां कैश जमा करवाने आए लोगों के पैसे भी छीन लिए और चंद मिनटों में ही फरार हो गए। बैंक में पांच बदमाश घुसे, जिनमें से तीन के पास राइफल थी। बाहर आकर आरोपियों ने सभी के फोन वहीं फेंक दिए, जिससे कई लोगों के फोन खराब हो गए। इसके बाद बैंक कर्मचारियों ने पुलिस को सूचना दी।

मौके पर पहुंची पुलिस के मुताबिक चोर बैंक का डीवीआर भी साथ ले गए। फिलहाल आसपास के कैमरों को खंगाला जा रहा है और जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा। पुलिस के मुताबिक बैंक से करीब 25 लाख रुपये लूटे गए हैं।

Exit mobile version