Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Mahakumbh 2025 : महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भारी भीड़, जानिए अब तक कितने भक्तों ने किया स्नान

Crowd devotees Mahakumbh ; नेशनल डेस्क : प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेला में श्रद्धालुओं का आना लगातार जारी है। प्रशासन के मुताबिक, पांचवे दिन यानी शुक्रवार को शाम 6 बजे तक 29 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी संगम में स्नान किया। 13 जनवरी से अब तक कुल 7 करोड़ से ज्यादा लोग स्नान कर चुके हैं। 

13 जनवरी से अब तक स्नान करने वाले श्रद्धालु

आपको बता दें कि प्रशासन के आंकड़ों के अनुसार, 13 जनवरी से अब तक 7 करोड़ से ज्यादा लोग महाकुंभ में स्नान कर चुके हैं। शुक्रवार को अकेले 10 लाख से अधिक कल्पवासी (व्रत रखने वाले श्रद्धालु) ने अमृत स्नान किया। वहीं, 19 लाख 10 हजार तीर्थयात्रियों ने गंगा स्नान किया।

14 जनवरी को हुआ पहला अमृत स्नान

महाकुंभ में 14 जनवरी को पहला अमृत स्नान हुआ था, जो मकर संक्रांति के मौके पर हुआ। इस स्नान में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली। शाम तक, 3.5 करोड़ से अधिक लोगों ने संगम में डुबकी लगाई। महाकुंभ 26 फरवरी तक जारी रहेगा।

रवि किशन का त्रिवेणी संगम में स्नान

गोरखपुर से सांसद और बॉलीवुड अभिनेता रवि किशन ने शुक्रवार को त्रिवेणी संगम में स्नान किया। उन्होंने कहा कि 144 वर्षों के बाद यह महाकुंभ आया है, और इसे भव्य व दिव्य बनाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कई विकास कार्य किए हैं। संगम स्नान के बाद, मीडिया से बातचीत में उन्होंने विपक्षी दलों द्वारा उठाए जा रहे सवालों पर कहा कि जो लोग 2027 में चुनाव हारने वाले हैं, वही इस महाकुंभ पर सवाल उठा रहे हैं। उनका कहना था कि यह श्रद्धालुओं का अपमान और सनातन धर्म का अपमान है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ के दौरान काशी आने वाले श्रद्धालुओं को उच्च स्तर की बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं के आवासों पर अलाव, शौचालय, सफाई, पेयजल, प्रकाश और सुरक्षा की व्यवस्था की जाए। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं होनी चाहिए और पूरी व्यवस्था को सुनियोजित तरीके से चलाना चाहिए।

Exit mobile version