नई दिल्ली : दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां तेज हो गई है। सभी दल अपने चुनाव प्रचार में लगे हुए है। इसके साथ ही चुनाव आयोग ने भी तारीखों का ऐलान कर दिया है। चुनाव आयोग ने बताया कि दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान होगा और 8 फरवरी को नतीजे आएंगे। दिल्ली में कुल 70 विधानसभा सीटों पर चुनाव होना है। यह चुनाव भारतीय जनता पार्टी (BJP) और आम आदमी पार्टी (AAP) के बीच सीधा मुकाबला बताया जा रहा है। इस बीच आज सपा और TMC ने भी आप का साथ देने का ऐलान कर दिया है। वहीं इन्होंने कांग्रेस से दूरी बना ली है। आइए समझते है इस राजनीति की खबर को विस्तार से…
सपा और TMC का AAP को समर्थन
आपको बता दें कि चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी (SP) के अध्यक्ष अखिलेश यादव और तृणमूल कांग्रेस (TMC) की नेता ममता बनर्जी ने आम आदमी पार्टी (AAP) का समर्थन करने का ऐलान किया है। अखिलेश यादव ने कहा था कि जो भी बीजेपी को हराएगा, वह उसका समर्थन करेंगे। उन्होंने दिल्ली में कांग्रेस को कमजोर संगठन मानते हुए आम आदमी पार्टी का साथ देने का फैसला लिया। इसके बाद अरविंद केजरीवाल ने उनका आभार व्यक्त करते हुए सोशल मीडिया पर धन्यवाद कहा।
TMC has announced support to AAP in Delhi elections. I am personally grateful to Mamta Didi. Thank you Didi. U have always supported and blessed us in our good and bad times.
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) January 8, 2025
टीएमसी का भी AAP के साथ सहयोग
इसके साथ ही तृणमूल कांग्रेस (TMC) के नेता कुणाल घोष ने भी AAP का समर्थन किया और उम्मीद जताई कि दिल्ली में एक बार फिर आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी। उन्होंने दावा किया कि दिल्ली में बीजेपी का पूरी तरह से सफाया होगा।
कांग्रेस अकेले लड़ रही है चुनाव
हालांकि, इस बार दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी बिना किसी गठबंधन के अकेले चुनाव में उतरी है। जबकि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने इंडिया गठबंधन के तहत आम आदमी पार्टी, समाजवादी पार्टी और टीएमसी के साथ मिलकर चुनाव लड़ा था, लेकिन दिल्ली चुनाव में इन पार्टियों के बीच कोई गठबंधन नहीं हो पाया है। दोनों पार्टियां, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी, अपने-अपने दम पर चुनाव लड़ रही हैं।
दिल्ली में मतदाताओं की बड़ी संख्या
रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली में इस बार कुल 1 करोड़ 55 लाख मतदाता हैं। इनमें 83.49 लाख पुरुष मतदाता, 71.74 लाख महिला मतदाता और 25.89 लाख युवा मतदाता शामिल हैं। इस बार कुल 2.08 लाख पहली बार मतदान करने वाले युवा भी शामिल हैं। दिल्ली में 13,000 से ज्यादा मतदान केंद्र बनाए जाएंगे। 100 साल से ऊपर के 830 मतदाता भी इस चुनाव में वोट डालने के योग्य हैं।
समाजवादी पार्टी और TMC का गठबंधन AAP के साथ
समाजवादी पार्टी और टीएमसी दोनों ने आम आदमी पार्टी का समर्थन किया है और इस चुनाव में मिलकर बीजेपी को हराने की कोशिश करेंगे। अखिलेश यादव और ममता बनर्जी की टीएमसी के समर्थन के बाद आम आदमी पार्टी को मजबूती मिली है। इस बार दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच सीधा मुकाबला है। कांग्रेस अकेले चुनाव लड़ रही है जबकि समाजवादी पार्टी और टीएमसी ने AAP का समर्थन किया है। चुनाव के नतीजे 8 फरवरी को सामने आएंगे, और दिल्ली की राजनीति में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है।