विज्ञापन

म्यांमार में भूकंप से मरने वालों की संख्या 1002 पहुंची, 2300 से अधिक लोग घायल… मदद के लिए आगे आया भारत

इंटरनेशनल डेस्क: म्यांमार और थाईलैंड में 28 मार्च को आए भयंकर भूकंप ने भारी तबाही मचाई है। म्यांमार में अब तक 1002 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि सैंकड़ों लोग लापता हैं। 2300 से अधिक लोग घायल हुए हैं और 30 से ज्यादा लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं। राहत.

- विज्ञापन -

इंटरनेशनल डेस्क: म्यांमार और थाईलैंड में 28 मार्च को आए भयंकर भूकंप ने भारी तबाही मचाई है। म्यांमार में अब तक 1002 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि सैंकड़ों लोग लापता हैं। 2300 से अधिक लोग घायल हुए हैं और 30 से ज्यादा लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं। राहत और बचाव कार्य तेजी से चल रहा है।

म्यांमार में आपातकाल घोषित
थाईलैंड में भी भूकंप के कारण करीब 10 लोगों की मौत हुई है। इस विनाशकारी घटना के बाद म्यांमार में आपातकाल घोषित कर दिया गया है। भूकंप के झटके सिर्फ म्यांमार तक ही सीमित नहीं रहे, बल्कि भारत, चीन, नेपाल समेत पांच देशों में भी महसूस किए गए हैं।

भूकंप के झटके महसूस किए गए ये देशों में:
– म्यांमार
– थाईलैंड
– चीन
– नेपाल
– भारत

अफगानिस्तान में भी फिर से भूकंप:
शनिवार रात को म्यांमार और अफगानिस्तान में फिर से भूकंप के झटके महसूस किए गए। अफगानिस्तान में भूकंप की तीव्रता 4.7 रही, जिससे वहां भी खतरा बढ़ गया है।

सबसे ज्यादा नुकसान इन शहरों में:
– मंडाले: सबसे ज्यादा नुकसान हुआ,कई इमारतें गिर गईं।
– नेपिटॉ: 90 से ज्यादा लोगों की मौत की पुष्टि हुई है।
– यांगून: बड़ी इमारतें और पुल मलबे में तब्दील हो गए।

राहत कार्य की स्थिति:
म्यांमार की सेना के अनुसार अब तक 694 लोगों की मौत हो चुकी है और 1,670 लोग घायल हैं। म्यांमार के सैन्य प्रमुख मिन आंग हलाइंग ने बताया कि मौतों की संख्या और भी बढ़ सकती है। वहीं, भूकंप के बाद कई आफ्टरशॉक्स (झटके) भी महसूस किए गए, जिनमें से एक की तीव्रता 6.4 रही। मंडाले में एक प्रमुख मठ भी ढह गया, और राजधानी नेपिटॉ में सरकारी कर्मचारियों के आवासीय भवन भी मलबे में बदल गए। राहत और बचाव कार्य लगातार जारी है, और अंतर्राष्ट्रीय मदद भी प्रभावित क्षेत्रों तक पहुंच रही है।

 

भारत ने भेजी राहत सामग्री
म्यांमार और थाईलैंड में आए भूकंप से भारी तबाही के बीच, भारत ने सहायता के तौर पर म्यांमार को 15 टन राहत सामग्री भेजी है। सूत्रों ने बताया कि राहत सामग्री हिंडन स्थित भारतीय वायुसेना स्टेशन से भारतीय वायुसेना (आईएएफ) के सी-130जे विमान के जरिए म्यांमार भेजी गई। सूत्रों के अनुसार, राहत पैकेज में टेंट, स्लीपिंग बैग, कंबल, तैयार भोजन, वाटर प्यूरीफायर, सफाई किट, सौर लैंप, जनरेटर सेट और पैरासिटामोल, एंटीबायोटिक्स, सीरिंज, दस्ताने और पट्टियाँ जैसी आवश्यक वस्तुएं शामिल हैं।

Latest News