नई दिल्ली: दिल्ली बीजेपी ने सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी के 14 जिलों के लिए नए अध्यक्षों के नाम घोषित कर दिए। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने सभी नवनियुक्त अध्यक्षों को बधाई दी और कहा कि ये सभी संगठन को मजबूत करने और केंद्र व राज्य सरकार की नीतियों को आम जनता तक पहुँचाने में मदद करेंगे।
दिल्ली भाजपा के नए जिला अध्यक्षों की सूची
जिला नया अध्यक्ष
केशवपुरम अजय खटाना
चांदनी चौक अरविंद गर्ग
उत्तर पूर्वी दिल्ली यू.के. चौधरी
नवीन शाहदरा मास्टर बिनोद कुमार
मयूर विहार विजेंद्र धामा
शाहदरा दीपक गाबा
करोल बाग वीरेंद्र बब्बर
नई दिल्ली रविंद्र चौधरी
बाहरी दिल्ली रामचंद्र चावरिया
पश्चिमी दिल्ली चंद्रपाल बख्शी
नजफगढ़ राज शर्मा गौतम
महरौली रविंद्र सोलंकी
दक्षिणी दिल्ली माया बिष्ट
उत्तर पश्चिम विनोद सहरावत
इस सूची की घोषणा दिल्ली भाजपा के मीडिया विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में की गई।
दिल्ली में झुग्गियां नहीं टूटेंगी
इससे पहले दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने भी सोमवार को एक झुग्गी बस्ती का दौरा किया और वहां लोगों से बात की। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि, “दिल्ली में एक भी झुग्गी या झुग्गी बस्ती नहीं तोड़ी जाएगी।” सीएम गुप्ता ने क्या कहा, “हमने झुग्गियों के विकास के लिए 700 करोड़ रुपये का बजट तय किया है। हर इलाके में नालियां, शौचालय, स्नानघर, और बच्चों के लिए पार्क बनाए जा रहे हैं। कुछ लोग झूठी अफवाहें फैला रहे हैं कि झुग्गियां तोड़ी जाएंगी। ऐसा कुछ नहीं होगा।”