Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Delhi के CM Kejriwal आज शाम सिलक्यारा सुरंग बचाव अभियान में शामिल खनिकों से करेंगे मुलाकात

नई दिल्लीः दिल्ली (Delhi) के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) शुक्रवार को अपने आवास पर रैट-होल खनिकों से मुलाकात करेंगे, जिन्होंने उत्तराखंड (Uttarakhand) में सिल्कयारा सुरंग में फंसे 41 मजदूरों को बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। मुख्यमंत्री कार्यालय के अनुसार, अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) शाम को अपने आवास पर खनिकों से मुलाकात करेंगे।अधिकारियों ने कहा कि रैट-होल खनिक, जो उत्तराखंड के उत्तरकाशी में ध्वस्त सुरंग में बचाव अभियान का हिस्सा थे, ने दिल्ली (Delhi) जल बोर्ड (डीजेबी) के लिए भी काम किया।

रैट-होल खनिकों ने सिल्क्यारा सुरंग में फंसे मजदूरों के बचाव अभियान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। 16 दिनों की कई मेगा एजेंसी की कार्रवाई के बाद मंगलवार रात फंसे हुए 41 मजदूरों को सुरक्षित बचा लिया गया। रैट खनिक सोमवार को सुरंग के ढह गए हिस्से के मलबे को खोदने में लगे हुए थे।

वैज्ञानिकों, अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञों, केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न एजेंसियों NDRF, SDRF, BRO द्वारा लगातार युद्धस्तर पर चलाए गए बचाव अभियान के 17 वें दिन मंगलवार रात सभी 41 मजदूरों को सकुशल बाहर निकाल लिया गया।

Exit mobile version