Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

दिल्ली पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 156 किलोग्राम गांजा किया बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार

Allu Arjun house vandalised Arrested

Allu Arjun house vandalised Arrested

Delhi Police : दिल्ली पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए अंतरराज्यीय मादक पदार्थ गिरोह का भंडाफोड़ कर दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। बता दें कि पुलिस को इनके पास से 156 किलोग्राम गांजा बरामद किया है, जिसकी कीमत 78 लाख रुपये है। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

156 किलोग्राम गांजा किया बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने हाल ही में विशेष सूचना के आधार पर कार्रवाई शुरू की। 24 फरवरी को राजा गार्डन पुल के पास जाल बिछाया गया। इस दौरान राजस्थान के रहने वाले विजय सिंह (43) को रोका गया और उसकी एसयूवी की तलाशी ली गई, जिसमें 75 प्लास्टिक की बोरियों में गांजा भरा हुआ था।

पुलिस ने बताया कि पूछताछ के दौरान कहा कि वह मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले विनीत नामक व्यक्ति के लिए काम करता है और नागपुर से मादक पदार्थ खरीदता है। आरोपी का मुख्य काम दिल्ली के सोनिया विहार निवासी अमित को मादक पदार्थ की खेप पहुंचाना था। अमित को 28 फरवरी को ही गिरफ्तार कर लिया गया था।

पुलिस ने बताया कि जांच के दौरान पता चला कि अमित, विनीत का करीबी रिश्तेदार था और दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में संभावित खरीदारों को गांजा पहुंचाता था। उसने बताया कि अमित पहले भी अपराधों में शामिल रह चुका है। वह आबकारी से संबंधित चार मामलों और बलात्कार के एक मामले में भी संलिप्त था।

Exit mobile version