नेशनल डेस्क : बिहार के बेतिया से एक बेहद हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक जिला शिक्षा पदाधिकारी ( DEO ) रजनीशकांत प्रवीण के बेतिया-सरिसवा रोड स्थित किराए के घर पर जब निगरानी विभाग के द्वारा छापेमारी की गई तो करीब 1 करोड़ 87 लाख रुपए की भारी भरकम रकम बरामद की गई है। इस दौरान इतनी बड़ी संख्या में नोटों की गड्डियां मिलीं कि उन्हें गिनने के लिए विशेष नोट गिनने की मशीन मंगवाई गई। आइए जानते है इस पूरी खबर को विस्तार से…
पुलिस बल की तैनाती और सुरक्षा व्यवस्था
बता दें कि यह छापेमारी मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रेलवे ढाला के पास स्थित DEO के आवास पर की गई। इस इलाके में सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। DEO के घर के बाहर खड़ी उनकी स्कॉर्पियो के पास भी सुरक्षाकर्मी मौजूद हैं। हालांकि, निगरानी विभाग ने इस छापेमारी के कारण के बारे में फिलहाल कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है।
#WATCH | West Champaran, Bihar | Vigilance Department conducts raid at residence of District Education Officer Rajnikant Praveen in Bettiah, in an alleged disproportionate assets case
“Rajnikant Praveen presently posted as District Education Officer, Bettiah (West Champaran)… pic.twitter.com/zlXSRYxvys
— ANI (@ANI) January 23, 2025
जांच जारी और चर्चाओं का माहौल
इस घटना के बाद से इलाके में चर्चाएं जोरों पर हैं। अधिकारियों के घर से इतनी बड़ी रकम का बरामद होना चौंकाने वाला है, और यह कई सवालों को जन्म देता है। पिछले कुछ वर्षों में कई राज्यों से सरकारी कर्मचारियों और अफसरों के घरों से बड़ी मात्रा में कैश बरामद हो चुका है। बेतिया में हुई छापेमारी में भी DEO के घर से बड़ी रकम मिली है, जो कि इस प्रकार की छापेमारी में एक नई मिसाल पेश करती है।
Special Vigilance Unit, Patna is carrying out raids on District Education Officer Rajnikant Praveen, Bettiah's residence and other locations in an alleged disproportionate assets case. He is being suspended with immediate effect: Bihar Education Department pic.twitter.com/U066d2rafe
— ANI (@ANI) January 23, 2025
नोट गिनने की मशीन और रिपोर्ट का इंतजार
छापेमारी के दौरान, अधिकारियों ने वीडियो में देखा कि एक पुलिसकर्मी नोट गिनने वाली मशीन लेकर DEO के घर से बाहर आ रहा था। हालांकि, यह पता नहीं चला है कि कितनी राशि की सही रिपोर्ट होगी, क्योंकि नोटों की गिनती अभी जारी है। यह जानकारी पूरी तरह से गिनती के बाद ही सामने आ सकेगी।