Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Video : पूरे घर में नोटों की गड्डियां ही गड्डियां, पैसे गिनने के लिए लगानी पड़ी मशीन… DEO रजनीशकांत की काली कमाई

नेशनल डेस्क : बिहार के बेतिया से एक बेहद हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक जिला शिक्षा पदाधिकारी ( DEO ) रजनीशकांत प्रवीण के बेतिया-सरिसवा रोड स्थित किराए के घर पर जब निगरानी विभाग के द्वारा छापेमारी की गई तो करीब 1 करोड़ 87 लाख रुपए की भारी भरकम रकम बरामद की गई है। इस दौरान इतनी बड़ी संख्या में नोटों की गड्डियां मिलीं कि उन्हें गिनने के लिए विशेष नोट गिनने की मशीन मंगवाई गई। आइए जानते है इस पूरी खबर को विस्तार से…

पुलिस बल की तैनाती और सुरक्षा व्यवस्था

बता दें कि यह  छापेमारी मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रेलवे ढाला के पास स्थित DEO के आवास पर की गई। इस इलाके में सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। DEO के घर के बाहर खड़ी उनकी स्कॉर्पियो के पास भी सुरक्षाकर्मी मौजूद हैं। हालांकि, निगरानी विभाग ने इस छापेमारी के कारण के बारे में फिलहाल कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है।

जांच जारी और चर्चाओं का माहौल

इस घटना के बाद से इलाके में चर्चाएं जोरों पर हैं। अधिकारियों के घर से इतनी बड़ी रकम का बरामद होना चौंकाने वाला है, और यह कई सवालों को जन्म देता है। पिछले कुछ वर्षों में कई राज्यों से सरकारी कर्मचारियों और अफसरों के घरों से बड़ी मात्रा में कैश बरामद हो चुका है। बेतिया में हुई छापेमारी में भी DEO के घर से बड़ी रकम मिली है, जो कि इस प्रकार की छापेमारी में एक नई मिसाल पेश करती है।


नोट गिनने की मशीन और रिपोर्ट का इंतजार

छापेमारी के दौरान, अधिकारियों ने वीडियो में देखा कि एक पुलिसकर्मी नोट गिनने वाली मशीन लेकर DEO के घर से बाहर आ रहा था। हालांकि, यह पता नहीं चला है कि कितनी राशि की सही रिपोर्ट होगी, क्योंकि नोटों की गिनती अभी जारी है। यह जानकारी पूरी तरह से गिनती के बाद ही सामने आ सकेगी।

Exit mobile version