Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

जम्मू-कश्मीर सरकार के विभागों का हुआ बंटवारा, Surinder Kumar Chaudhary बने Deputy CM, देखें पूरी List

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर की उमर अब्दुल्ला सरकार के मंत्रियों के विभागों का बंटवारा कर दिया गया है। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिया है। सीएम उमर अब्दुल्ला ने लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी), खनन, श्रम एवं रोजगार, कौशल विकास विभाग उपमुख्यमंत्री सुरेंद्र चौधरी को सौंप दिया है। सकीना मसूद इटू को स्वास्थ्य एवं चिकित्सा, स्कूली शिक्षा, उच्च शिक्षा और समाज कल्याण विभाग की जिम्मेदारी दी गई है।

अनुच्छेद 370 हटने के बाद उमर अब्दुल्ला ने बुधवार 16 अक्टूबर को केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। उनके साथ डिप्टी सीएम सुरेंद्र चौधरी समेत 5 विधायकों ने भी मंत्री पद की शपथ ली। आज उन सभी मंत्रियों के विभागों की घोषणा कर दी गई है। आइए जानते हैं किस मंत्री को कौन सा विभाग दिया गया है।

इसमें यह भी उल्लेख है कि कैबिनेट मंत्रियों को आवंटित नहीं किया गया कोई भी मंत्रालय मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के पास ही रहेगा।

Exit mobile version