पंजाब डेस्क: लुधियाना में बिजली चोरी पकड़ने पर विभाग के कर्मचारी की पिटाई कर दी गई। मामला समराला के गांव नीलो कलां का है जहाँ बिजली विभाग के कर्मचारी ने एक उपभोक्ता पर 42,990 रुपये का बिजली बिल बकाया होने पर उसका कनेक्शन काट दिया था। जिसकी वजह से विभाग के कर्मचारी के साथ मारपीट की गई।
दरअसल, बिजली विभाग के ठेका कर्मचारी गुरमीत सिंह को डिफाल्टरों के कनेक्शन काटने और उन पर नजर रखने की जिम्मेदारी दी गई थी। जब वह दोबारा जांच करने गांव गया तो पाया कि उपभोक्ता ने दूसरे मीटर से अवैध रूप से तार जोड़ रखा था। गुरमीत सिंह ने अवैध कनेक्शन का तार काट दिया। इस हरकत से गुस्साई एक महिला और कुछ अन्य लोगों ने पहले गुरमीत सिंह के साथ गाली-गलौज की। बाद में वे कटानी कलां पावरकॉम दफ्तर में आ गए और उसके साथ मारपीट की।
पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है। कर्मचारी ने इस मामले में पुलिस में शिकायत की है। कूमकलां थाने के एसएचओ जगदीप सिंह ने बताया कि शिकायत मिल गई है और मामले की जांच की जा रही है।