Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Donald Trump ने Iran को दी सीधी धमकी, कहा- मेरी हत्या की कोशिश की तो इस धरती से मिटा दूंगा…

इंटरनेशनल डेस्क : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान को कड़ी चेतावनी दी है। ट्रंप ने कहा कि यदि ईरान ने उनकी हत्या करने की कोशिश की, तो वह ईरान को पूरी तरह से तबाह कर देंगे। ट्रंप ने यह बयान तब दिया, जब उन्होंने ईरान पर अधिकतम दबाव बनाने के लिए शासकीय आदेश पर हस्ताक्षर किए। उन्होंने कहा, “मैंने अपने सलाहकारों को निर्देश दिए हैं कि यदि ईरान मेरी हत्या करता है, तो उसे पूरी तरह से नष्ट कर दिया जाएगा।” ट्रंप का यह बयान ईरान के साथ बढ़ते तनाव के बीच आया है, जिसमें अमेरिकी राष्ट्रपति ने ईरान को चेतावनी दी कि अगर उन्होंने उनकी जान को नुकसान पहुँचाया तो कोई भी जवाबी कार्रवाई नहीं छोड़ी जाएगी। आइए जानते है इस खबर को विस्तार से…

ईरान पर हत्या की साजिश का आरोप

आपको बता दें कि अमेरिका के न्याय विभाग ने नवंबर में आरोप लगाए थे कि ईरान ने ट्रंप की हत्या की साजिश रची थी। इस साजिश को नाकाम कर दिया गया था। आरोप के अनुसार, ईरानी अधिकारियों ने फरहाद शकेरी नाम के व्यक्ति को ट्रंप की हत्या करने का निर्देश दिया था। शकेरी, जो अब भी ईरान में है, ने ट्रंप पर नज़र रखने के लिए काम किया था।

ट्रंप ने ईरान पर और सख्त कदम उठाए

इसके साथ ही ट्रंप ने ईरान पर अधिकतम दबाव बनाने के लिए एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किए हैं। इस आदेश के तहत अमेरिकी ट्रेजरी विभाग को निर्देश दिया गया है कि वह ईरान पर और सख्त आर्थिक प्रतिबंध लगाए, खासकर उसके तेल निर्यात को निशाना बनाने के लिए। ट्रंप का मानना है कि ईरान परमाणु हथियार बनाने के करीब है, और इसलिए यह प्रतिबंध बेहद जरूरी हैं।

ईरान की धमकी और ट्रंप का कड़ा जवाब

दरअसल, ईरान ने 2023 में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को मारने की धमकी दी थी। ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड एयरोस्पेस फोर्स के प्रमुख, आमिर अली हाजीजादेह ने एक बयान में कहा था कि यदि अल्लाह ने चाहा तो वे ट्रंप को मारने में सफल होंगे। इसके साथ ही, उन्होंने यह भी कहा था कि वे उन सभी सैन्य कमांडरों को मारना चाहते हैं, जो ईरानी जनरल कासिम सुलेमानी की हत्या में शामिल थे।

कासिम सुलेमानी की हत्या

सुलेमानी, जो ईरान के सबसे प्रमुख सैन्य कमांडरों में से एक थे, 3 जनवरी 2020 को अमेरिकी हवाई हमले में मारे गए थे। उनकी हत्या के बाद ईरान ने लगातार अमेरिका को निशाना बना कर प्रतिशोध की धमकी दी थी। ईरान के नेताओं ने यह भी कहा था कि उनकी हत्या का बदला लिया जाएगा और ट्रंप को इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी।

ट्रंप की प्रतिक्रिया

इस धमकी के बाद, ट्रंप ने ईरान के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया है। उन्होंने ईरान को चेतावनी दी कि यदि वह उनकी हत्या करने की कोशिश करता है, तो उसे पूरी तरह से नष्ट कर दिया जाएगा। ट्रंप के इस बयान में यह साफ संदेश था कि वह ईरान को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं करेंगे।

Exit mobile version