Driver Strike : जानें कौनसा बना नया कानून जिसका हो रहा है विरोध, क्या आपके जेब पर भी पड़ेगा इसका असर!

हिट एंड रन पिछले दिनों भारतीय न्याय संहिता में अब कानून बन चुका है जिसका विरोध हो रहा है।

नई दिल्ली। देश के कई राज्यों में नये कानून के विरोध में ट्रक चालकों की हड़ताल का असर दिखने लगा है। कई जिलों में पेट्रोल पंपों पर पेट्रोल खत्म होने लगा है। हिट एंड रन कानून में सजा को सख्त किए जाने के विरोध में वाहन चालकों की हड़ताल का आज दूसरा दिन है। दिल्ली, पंजाब, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार, उत्तराखंड समेत कई राज्यों में हड़ताल का असर दिखाई दे रहा है।

क्या है नया कानून
हिट एंड रन पिछले दिनों भारतीय न्याय संहिता में अब कानून बन चुका है। आने वाले समय में इसके नए प्रावधान भारतीय दंड संहिता (IPC) के पुराने प्रावधानों की जगह ले लेंगे। जिसका देश के कई राज्यों में इस कानून का विरोध शुरू हो गया। लेकिन नए प्रावधान को लेकर विरोध शुरू हो गया है। नए प्रावधान के अनुसार यदि सड़क दुर्घटना में किसी का निधन हो जाता है और गाड़ी का ड्राइवर मौके से भाग जाता है तो उसे 10 साल जेल की सजा हो सकती है और साथ ही जुर्माना भी भरना पड़ेगा।

जरूरी सामान की आपूर्ति पर भी पड़ेगा असर!
ट्रक यूनियन की हड़ताल से जरूरी सामान की आपूर्ति पर असर पड़ रहा है। अगर ट्रकों की हड़ताल जारी रहती है तो लोगों को दैनिक उपयोग की चीजों की किल्लत हो सकती है। दूध, फल और सब्जी जैसी रोजमर्रा की चीजों की बाजार में आवक कम हो सकती है। जिससे कई शहरों में पेट्रोल और डीजल की होने वाली किल्लत को देखते हुए लोगों की पेट्रोल पंप पर भीड़ उमड़ने लगी है।

- विज्ञापन -

Latest News