Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

इस राज्य में पियक्कड़ों की हुई बल्ले-बल्ले, क्रिसमस और न्यू ईयर पर रात 11 बजे तक खुली रहेंगी शराब की दुकानें

नई दिल्ली : जल्द ही नया साल आने वाला है। इससे पहले 25 दिसंबर को क्रिसमस का भी त्यौहार मनाया जाएगा। लोग खुलकर क्रिसमस का जश्न मनाएंगे। इसी को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने एक बड़ा फैसला लेते हुए शराब पीने वालों के लिए खुशखबरी जारी कर दी है। बता दें कि सीएम योगी के आदेश के अनुसार 24 दिसंबर, 24 दिसंबर, 25 दिसंबर और 31 दिसंबर को शराब की दुकानें रात 11 बजे तक खुली रहेंगी। हालांकि, दुकानों के खुलने का समय पहले की तरह सुबह 10 बजे ही होगा। आपको बता दें कि यह आदेश सभी तरह की शराब दुकानों के लिए हैं। जिसमें विदेशी शराब, देशी शराब और बीयर की दुकानें सुबह 10 से रात 11 बजे तक खुली रहेंगी।


शराब बिक्री से राजस्व में हो रही वृद्धि

दरअसल, उत्तर प्रदेश सरकार के लिए शराब बिक्री से राजस्व में लगातार वृद्धि हो रही है। वित्तीय वर्ष 2023-24 में शराब से सरकार ने 47,600 करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित किया, जो पिछले वर्ष की तुलना में काफी ज्यादा है।उत्तर प्रदेश सरकार में उत्पाद शुल्क और निषेध राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नितिन अग्रवाल ने कहा कि पिछले वित्तीय वर्ष में राजस्व 41,250 करोड़ रुपये था। इस वर्ष राजस्व में 4,500 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। नितिन अग्रवाल ने मार्च 2024 में इस पर जानकारी देते हुए कहा कि राज्य में शराब के ब्रांडों की संख्या दिल्ली से भी अधिक है। दुकानों पर ओवर रेटिंग के मामलों में सख्ती से कार्रवाई की जा रही है।

नोएडा में शराब सेवन का आंकड़ा भी चौकाने वाला

बता दें कि नए साल 2024 के जश्न के दौरान नोएडा में 3 लाख लीटर शराब का सेवन किया गया। इसकी अनुमानित कीमत करीब 13 करोड़ रुपये थी। आबकारी विभाग के अनुसार, नए साल के शुरुआती सात दिनों में 20 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई सिर्फ नोएडा से हुई। इस बात को ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने देर रात तक शराब की दुकानों को खोलने का फैसला लिया है।

सरकार का उद्देश्य, राजस्व में वृद्धि

उत्तर प्रदेश सरकार का मकसद है कि शराब की दुकानों के समय और संचालन को बढ़ाकर राजस्व को और बढ़ाया जा सके। शराब से मिलने वाली अतिरिक्त कमाई का उपयोग विकास योजनाओं और सरकारी खर्चों के लिए किया जाएगा। इस तरह, शराब बिक्री उत्तर प्रदेश सरकार के लिए एक महत्वपूर्ण राजस्व स्रोत बन गई है, और इससे वित्तीय वर्ष के दौरान उम्मीद से अधिक कमाई हो रही है।

 

 

Exit mobile version