Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Earthquake : देश के इन-इन हिस्सों में आया भूकंप, जानें क्यों आता है भूकंप, ऐसे करें अपना बचाव

नई दिल्लीः दिल्ली सहित उत्तर भारत में मंगलवार अपराह्न भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 4.6 मापी गयी। भूकंप के झटके दो बजकर 51 मिनट पर महसूस किये गये। भूकंप का केन्द्र नेपाल में था। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केन्द्र की रिपोर्ट के अनुसार नेपाल में रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 6.2 आंकी गई। भूकंप का केन्द्र 29.39 अक्षांश और 81.23 देशांतर तथा जमीन की सतह से पांच किलोमीटर की गहराई में स्थित था। राजधानी दिल्ली में कई स्थानों पर भूकंप के झटके महसूस होने पर लोग घरों और कार्यालयों से बाहर निकल गये।

भूकंप के झटके उत्तर-भारत के कई राज्यों में महसूस किए गए। उत्तराखंड में भी भूकंप के जोरदार झटके अपराह्न महसूस किए गए। भूकंप का केन्द्र पड़ोसी देश नेपाल में था। भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.2 मापी गई है। भूकंप से अभी तक किसी तरह के जानमाल के नुकसान की रिपोर्ट नहीं मिली है। मंगलवार को एक बजकर 18 मिनट पर पूर्वोत्तर भारत में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए थे। भूकंप का केन्द्र असम में कर्बी अलोंग में 26.20 अक्षांश और 92.97 देशांतर पर जमीनी सतह से 27 किलोमीटर की गहराई पर स्थित था। पूर्वाह्न 11 बजकर छह मिनट पर हरियाणा में भी भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। भूकंप का केन्द्र सोनीपत में 29 अक्षांश और 76.87 देशांतर पर जमीन की सतह से आठ किलोमीटर में गहराई में था।

दिल्ली-एनसीआर में महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) ने कहा है कि नेपाल में रिक्टर पैमाने पर 6.2 तीव्रता का भूकंप आने के बाद मंगलवार दोपहर 2:51 बजे दिल्ली-एनसीआर में तेज झटके महसूस किए गए। एनसीएस ने कहा, भूकंप का केंद्र नेपाल में था और गहराई पांच किलोमीटर थी।
एनसीएस ने एक पोस्ट में कहा, ‘भूकंप की तीव्रता: 6.2, 03-10-2023, 14:51:04, अक्षांश: 29.39 और देशांतर : 81.23, गहराई: 5 किमी, स्थान: नेपाल।‘ दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में कई सेकंड तक तेज झटके महसूस किए गए। सोशल मीडिया पर वीडियो में लोगों को अपने आवासीय परिसरों और कार्यालयों से बाहर भागते हुए देखा गया। अभी तक कहीं से जान माल के नुकसान की खबर नहीं आई है।

जानें क्यों आता है भूकंप
आपने कई बार भूकंप के झटके तो महसूस किए ही हैं, लेकिन आपने कभी सोचा है कि आखिर भूकंप आता क्यों हैं। आपको बता दें, धरती के अंदर कई तरह के प्लेट्स हैं। अगर गिनती बात करें तो पृथ्वी के अंदर 7 प्लेट्स मौजूत हैं। यह प्लेट्स धरती के नीच लगातार घूमते रहते हैं, जब भी आपस में टकराते हैं तो हलचल हो जाती है, जिससे भूकंप आता है।

उत्तराखंड में कई जगह भूकंप के झटके महसूस किये गये
उत्तराखंड में देहरादून, हरिद्वार सहित अनेक स्थानों पर मंगलवार दोपहर दो बजकर 51 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञन केंद्र के अनुसार, 6.2 तीव्रता के भूकंप का केंद्र नेपाल था। आधिकारिक सूत्रों ने यहां बताया कि फिलहाल प्रदेश में जान-माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है।

ये भी पढ़ें :विकसित भारत का सपना तभी साकार होगा जब राज्यों, जिलों और गांवों का विकास होगा: प्रधानमंत्री

Exit mobile version