Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, एक बदमाश के पैर में लगी गोली, दो गिरफ्तार

Encounter between Police and Criminals: नोएडा के सेक्टर 39 थाना पुलिस और टायर चोर गिरोह के बदमाशों के बीच कल देर रात मुठभेड़ हो गई। इस बीच, पुलिस ने एक बदमाश को गोली मारकर घायल कर दिया, जबकि दो अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 20-21 मार्च की रात को थाना सेक्टर 39 पुलिस दादरी रोड के शशि चौक चौराहे पर संदिग्ध वाहनों व व्यक्तियों की चेकिंग कर रही थी। इसी बीच बोटेनिकल अंडरपास की तरफ से एक सफेद क्रेटा कार आती दिखाई दी। पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया, लेकिन कार में सवार बदमाशों ने रुकने के बजाय यू-टर्न लेकर भागने की कोशिश की।

बदमाश के पैर में लगी गोली, घायल, दो गिरफ्तार

पुलिस ने जब बदमाशों का पीछा किया तो वे सेक्टर 42 के जंगल की ओर भागने लगे और पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोलियां चलाईं, जिससे एक बदमाश के पैर में गोली लग गई। घायल बदमाश की पहचान गाजियाबाद के शालीमार गार्डन निवासी मोहम्मद इश्तियाक उर्फ ​​साहिल के रूप में हुई।

तमंचा 315 बोर, एक जिंदा कारतूस सहित अन्य बरामद

मुठभेड़ के बाद पुलिस ने घायल बदमाश को गिरफ्तार कर लिया तथा मौके से एक तमंचा 315 बोर, एक जिंदा कारतूस, एक खाली कारतूस, एक सफेद क्रेटा कार तथा चार चोरी के टायर बरामद किए। इसके अलावा तलाशी अभियान के दौरान पुलिस ने दो और बदमाशों को गिरफ्तार किया, जिनकी पहचान मोहम्मद वाकिर उर्फ ​​समीर (निवासी शालीमार गार्डन, गाजियाबाद) और अब्दुल गनी उर्फ ​​राजू (निवासी ग्वालियर, मध्य प्रदेश) के रूप में हुई।

धोखाधड़ी के कई मामले दर्ज

घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। वहीं अब्दुल गनी और वाकिर के खिलाफ मुंबई समेत अन्य राज्यों में दर्ज आपराधिक मामलों की जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस के मुताबिक, मोहम्मद इश्तियाक उर्फ ​​साहिल के खिलाफ मोदीनगर और कौशांबी थानों में टायर चोरी और धोखाधड़ी के कई मामले दर्ज हैं। उन्हें शस्त्र अधिनियम के तहत भी गिरफ्तार किया गया है। उसके खिलाफ सेक्टर 39 थाने में मामला भी दर्ज किया गया है।

पुलिस ने अपराधियों के अन्य साथियों और उनके नेटवर्क की जांच शुरू की

सेक्टर 39 थाने में मोहम्मद वकीर उर्फ ​​समीर और अब्दुल गनी उर्फ ​​राजू के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार यह गिरोह टायर चोरी की वारदातों में सक्रिय था और पहले भी कई वारदातों को अंजाम दे चुका है। पुलिस ने अपराधियों के अन्य साथियों और उनके नेटवर्क की जांच शुरू कर दी है।

Exit mobile version