Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

कुलगाम: सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी, 5 आतंकवादी ढेर; 2 जवान घायल

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में बृहस्पतिवार को सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में कम से कम पांच आतंकवादी मारे गए। अधिकारियों ने बताया कि बुधवार आधी रात के बाद शुरू किए गए अभियान में सुरक्षा बल के दो जवान भी घायल हो गए हैं।
एक अधिकारी ने बताया कि संदिग्ध आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने बुधवार रात जिले के बेहिबाग इलाके के कद्देर गांव में घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया।
उन्होंने बताया कि तलाश अभियान के दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलियां चलाईं जिसके बाद सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की और अभियान मुठभेड़ में तब्दील हो गया। अधिकारी ने बताया, ‘‘पांच आतंकवादियों के शव बाग में पड़े हैं लेकिन अभी तक उन्हें कब्जे में नहीं लिया गया है।’’

तंगधार में सुरक्षा बलों ने चलाया संयुक्त तलाश अभियान

सुरक्षा बलों ने मंगलवार को कुपवाड़ा जिले के तंगधार क्षेत्र के अमरोही इलाके में एक संयुक्त तलाश अभियान शुरू किया। इस अभियान में सेना और पुलिस ने मिलकर तलाशी ली, जिसके दौरान चार पिस्तौल, छह मैगजीन, लगभग चार किलोग्राम मादक पदार्थ और अन्य हथियार बरामद किए गए। इस दौरान, सेना की चिनार कोर ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि उनकी कोशिश कश्मीर को आतंकवाद से मुक्त रखना है और वे इस प्रतिबद्धता के साथ काम कर रहे हैं।

गृह मंत्री कर सकते जम्मू-कश्मीर की सुरक्षा स्थिति की समीक्षा

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह गुरुवार को जम्मू-कश्मीर की सुरक्षा स्थिति की समीक्षा करने के लिए एक बैठक कर सकते हैं। सूत्रों के अनुसार, यह बैठक जम्मू-कश्मीर में सितंबर और अक्टूबर में हुए विधानसभा चुनावों के बाद पहली बार होगी। बैठक में जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, सेना, अर्धसैनिक बलों, जम्मू-कश्मीर प्रशासन, खुफिया एजेंसियों और गृह मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हो सकते हैं। इस बैठक में गृह मंत्री जम्मू-कश्मीर की मौजूदा सुरक्षा स्थिति और सीमावर्ती क्षेत्रों की स्थिति पर जानकारी प्राप्त करेंगे।

 

Exit mobile version