अब दुश्मनों की खैर नहींः CRPF की घातक यूनिट पहली बार तैनात

श्रीनगरः दक्षिणी कश्मीर के अनंतनाग जिले में स्थित कोकरनाग में पिछले हफ्ते शुरू हुई मुठभेड़ आज छटे दिन भी जारी है। इस बीच केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की घातक कोबरा कमांडो को पहली बार जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में तैनात किया गया है। बता दें कि 2009 में कमांडो बटालियन फॉर रेजोल्यूट एक्शन (CoBRA) को.

श्रीनगरः दक्षिणी कश्मीर के अनंतनाग जिले में स्थित कोकरनाग में पिछले हफ्ते शुरू हुई मुठभेड़ आज छटे दिन भी जारी है। इस बीच केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की घातक कोबरा कमांडो को पहली बार जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में तैनात किया गया है। बता दें कि 2009 में कमांडो बटालियन फॉर रेजोल्यूट एक्शन (CoBRA) को नक्शली पर काबू पाने और उनसे लड़ने के लिए बनाया गया था। इसे पहली बार मध्य और पूर्वी भारत से हटाकर जम्मू-कश्मीर भेजा गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कमांडो बटालियन फॉर रिजोल्यूट एक्शन (कोबरा) इकाइयां, जो पहले बिहार और झारखंड में तैनात थीं, अप्रैल में प्रशिक्षण के लिए लाए जाने के बाद कश्मीर के कुपवाड़ा में तैनात की गईं। हालांकि, उन्हें अभी तक कोई असाइनमेंट नहीं दिया गया था। एक सूत्र ने कहा, “लेकिन अब, वे तैनाती के लिए तैयार हैं।”

केंद्र शासित प्रदेश के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने मुठभेड़ में शहीद हुए सेना के तीन अधिकारियों की शहादत का बदला लेने की कसम खाई है। यहां मौजूद अधिकारियों के मुताबिक, पिछले पांच दिनों से जारी इस आतंक विरोधी अभियान के दौरान मुठभेड़ स्थल के पास एक जला हुआ शव मिला जिसकी वेशभूषा एक मिलिटेंट की लग रही है। आतंकियों की तलाश में यहां कोबरा कमांडो तक की तैनाती की गई है, जो जंगलों के ऑपरेशन में माहिर माने जाते हैं।

- विज्ञापन -

Latest News