Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

जम्मू-कश्मीर के नए DGP से थर-थर कांपते हैं दुश्मन…1 अक्टूबर से IPS Nalin Prabhat संभालेंगे कार्यभार

नई दिल्ली : गृह मंत्रालय ने आईपीएस नलिन प्रभात को तत्काल प्रभाव से जम्मू-कश्मीर पुलिस का विशेष महानिदेशक नियुक्त किया है। आईपीएस नलिन प्रभात से दुश्मन थर-थर कांपते हैं। एसडीजी जम्मू-कश्मीर के पद पर उनकी नियुक्ति 30 सितंबर तक रहेगी। 1 अक्टूबर से नलिन प्रभात जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक का पदभार संभालेंगे। आईपीएस नलिन प्रभात 1992 बैच के आंध्र प्रदेश कैडर के भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी हैं। 30 सितंबर को आरआर स्वैन की सेवानिवृत्ति के बाद नलिन प्रभात जम्मू और कश्मीर के पुलिस महानिदेशक का पदभार संभालेंगे।

गृह मंत्रालय द्वारा जारी आदेश में कहा गया है, “आंध्र प्रदेश कैडर से अंतर-कैडर प्रतिनियुक्ति पर एजीएमयूटी कैडर में शामिल होने के परिणामस्वरूप, नलिन प्रभात, आईपीएस (एपी:1992) को तत्काल प्रभाव से और 30.09.2024 तक जम्मू और कश्मीर में विशेष महानिदेशक (एसडीजी), जम्मू और कश्मीर पुलिस के रूप में तैनात किया जाता है। इसके अलावा, 30.09.2024 को आरआर स्वैन, आईपीएस (एजीएमयूटी:1991) की सेवानिवृत्ति पर, नलिन प्रभात, आईपीएस (एपी:1992) को 01.10.2024 से और अगले आदेश तक डीजीपी, जम्मू और कश्मीर के रूप में नियुक्त किया जाता है। यह सक्षम प्राधिकारी की मंजूरी से जारी किया जाता है।”

Exit mobile version