Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

धमाकों से दहला मध्य प्रदेश का हरदा; पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट, 11 लोगों की मौत, 100 से अधिक लोग घायल

हरदा। मध्य प्रदेश का हरदा आज यहां पर एक पटाखा फैक्ट्री में आग के बाद हुए धमाकों से दहल उठा। इस हादसे में फैक्ट्री के भीतर काम करने वाले 11 मजदूरों के मारे जाने की सूचना है। जबकि 100 से ज्यादा मजदूर घायल हो गए हैं। फैक्ट्री में आग के बाद हुए धमाकों की आवाज लगभग 20 किलोमीटर तक गांवों में सुनाई दी।

धमाकों की आवाज इतनी थी कि लोगों को मौके पर अपनी जान बचाकर भागते हुए देखा गया। पटाखा फैक्ट्री के आसपास लोग अपने वाहनों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाने की जद्दोजहत करते हुए दिखे। जहां पर फैक्ट्री है वहां से कई किलोमीटर दूर तक कंपन महसूस की गई।

विस्फोट के बाद अपनी जान बचाकर सुरक्षित स्थानों पर भागते लोग।

लगातार तीन बड़े विस्फोट हुए

मध्यप्रदेश के हरदा जिले में बैरागढ़ क्षेत्र में सुबह लगभग साढ़े 11 बजे पटाखा फैक्ट्री में एक के बाद एक तीन विस्फोट हुए। विस्फोट इतने भीषण थे के इनके कारण कारखाने के आसपास के घरों में आग लग गई। हादसे में हताहत लोगों की जानकारी एकत्रित की जा रही है। बताया जा रहा है कि इस कारखाने में लगभग पांच साल पहले भी विस्फोट हो चुका है, जिसमें 3 लोगों की जान चली गई थी।

SDRF टीम बचाव कार्य में जुटी

लोगों कता कहना है कि जिस पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट हुआ है उसमें कई और लोगों के फंसे होने की आशंका या फिर उनके मारे जाने का भी अंदेशा जताया जा रहा है। जिला मैजिस्ट्रेट ने कहा कि 25 घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जिनमें से कई लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। इसी दौरान उन्होंने भी बताया कि बचाव और राहत कार्य के लिए मौके पर SDRF टीम पहुंच गई है।

पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट के बाद अपने वाहनों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाने के लिए निकालते लोग

घटना को लेकर CM मोहन यादव ने मंत्रियों की बुलाई बैठक
अधिकारी ने बताया कि घटना बारे राज्य के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने संबंधित अधिकारियों से बात कर घटना के बारे में जानकारी मांगी है। साथ ही मुख्यमंत्री ने मंत्री उदय प्रताप सिंह, अपर मुख्य सचिव अजीत केसरी और होम गार्ड के महानिदेशक अरविंद कुमार को हेलीकॉप्टर से हरदा पहुंचने का निर्देश दिया। अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री ने घटना के संबंध में एक बैठक भी बुलाई है।

मेडिकल कॉलेज इंदौर से चिकित्सकों की स्पेशल टीम हरदा भेजी गई
विस्फोट में घायलों को बेहतर उपचार मुहैया कराने के मकसद से राज्य सरकार ने बड़े फैसले लिए हैं। एक तरफ जहां अस्पतालों को अलर्ट कर दिया गया है। वहीं, विभिन्न स्थानों से 115 एंबुलेंस भेजी जा रही है।

राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र शुक्ल ने बताया है कि हरदा में भोपाल से 20 एवं अन्य जिलों से कुल मिलाकर 115 एम्बुलेंस भेजी जा रही है। तीन अतिरिक्त एम्बुलेंस में बर्न संबंधी उपकरण एवं दवाएं भेजी जा रही हैं।

शुक्ला ने आगे बताया कि मेडिकल कॉलेज भोपाल और मेडिकल कॉलेज इंदौर से चिकित्सकों की स्पेशल टीम हरदा भेजी गयी है। इसके साथ ही मेडिकल कॉलेज भोपाल में 50 बेड और एम्स भोपाल में 10 बेड दुर्घटना पीड़ित के लिए रिजर्व रखे गए हैं।

Exit mobile version