Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

केमिकल गोदाम में हुआ धमाका…छत्ताें में आई दरारें, घर के टूटे शीशे, फैक्ट्री बंद करवाने की मांग

लुधियाना : लुधियाना में बीती रात सुंदर नगर के इलाका सरदार नगर में साहिल कैमीकल के गोदाम में अचानक धमाका हो गया, जिस कारण एक घर की छत्त में दरारें आ गई। वहीं घर के शीशे तक टूट गए। धमाका होने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। मौके पर लोगों ने कंट्रोल रुम को सूचित किया। दमकल विभाग ने कड़ी मुशक्कत के साथ आग पर काबू पाया। करीब अढ़ाई घंटे तक आग लगी रही। गोदाम में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार, देर रात अचानक से गोदाम में धुंआ निकलने लगा। गोदाम के नजदीक खड़े लोगों ने देखा तो तुंरत सूचना गोदाम मालिक और दमकल विभाग को दी। देखते ही देखते धुंए ने आग का रूप ले लिया। जानकारी देते हुए पड़ोसी ने कहा कि कई बार कैमीकल की फैक्ट्री बंद करवाने के लिए मालिकों से कह चुके है, लेकिन वह किसी की सुनते नहीं है। उनके गोदाम में धमाका होने के बाद इलाका भी दहल गया है।

प्रशासन से मांग है कि रिहायशी इलाके में कैमीकल की फैक्ट्रियां या गोदामों को हटवाया जाए। आज सुबह देखा तो पता चला कि धमाका होने के कारण घर की छत्तों और दीवारों में भी दरारें आ गई है। शीशे तक टूट गए है।

Exit mobile version