Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

‘प्राण-प्रतिष्ठा से पहले नहीं खोली जा सकती आंख’, मुख्य पुजारी सत्येंद्र दास नाराज, कहा इसकी होगी…

Ayodhya Ram Mandir : राम मंदिर ‘प्राण प्रतिष्ठा’ समारोह से पहले राम जन्मभूमि के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा कि जहां नई मूर्ति है वहीं प्राण प्रतिष्ठा के नियम हो रहे हैं। अभी शरीर को कपड़े से ढंक दिया गया है, जो आंख खुली हुई मूर्ति दिखाई गई वो सही नहीं है। प्राण प्रतिष्ठा से पहले नेत्र नहीं खुलेंगे। यदि ऐसी तस्वीर आ रही है तो इसकी जांच होगी कि ऐसा किसने किया है।

राम मंदिर ‘प्राण प्रतिष्ठा’ समारोह से पहले प्रभु रामलला की मूर्ति की तस्वीरें काफी वायरल हो रही है। रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होगा। इस मूर्ति काे अभी खाेला नहीं गया है। लेकिन एक तस्वीर बार-बार सामने आ रही है कि उनके नेत्र खुले हैं। इस पर श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने अपनी टिप्पणी दी है। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने सख्त नाराजगी जताते हुए कहा कि मूर्ति स्थापित हो गई है और उसे अभी खोला भी नहीं गया है। उन्होंने कहा कि रामलला की मूर्ति को कपड़े से ढक दिया गया है।

प्राण-प्रतिष्ठा से पहले नहीं खुल सकती मूर्ति की आंख
प्रभु रामलला की मूर्ति की आंख से पट्टी हटने और खुली आंखों वाली तस्वीर के सवाल पर सत्येंद्र दास ने कहा कि प्राण प्रतिष्ठा से पहले आंखों को खोला नहीं जा सकता। जिस मूर्ति का चयन हो जाता है, उस मूर्ति की आंखें बंद कर दी जाती हैं। उनकी आंखों को ढक दिया जाता है। जो तस्वीर दिखाई दे रही है वो मूर्ति है ही नहीं।

वायरल हो रही तस्वीर की होगी जांच
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने कहा कि ऐसी तस्वीर मिल नहीं सकती और अगर ऐसी तस्वीर है तो उसकी जांच होगी। ये जांच होगी कि मूर्ति की आंखें किसने खोली और ये तस्वीर कैसे वायरल हो गई।

Exit mobile version