8 लाख खाते में डालने का किया झूठा नाटक, अनपढ़ बुजुर्ग से ठगे डेढ़ लाख रुपए

कपूरथला (सिमरन संधू): इंटरनेट के आने से जहां लोगों के काम आसान हो गए हैं वहीं ऑनलाइन ठगी के मामले भी हद से ज्यादा बढ़ गए हैं। अलर्ट रहने की अपील के बावजूद लोग हर दिन ऑनलाइन ठगी के शिकार हो जा रहे हैं। धोखे से अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करवाना हो या फिर किसी.

कपूरथला (सिमरन संधू): इंटरनेट के आने से जहां लोगों के काम आसान हो गए हैं वहीं ऑनलाइन ठगी के मामले भी हद से ज्यादा बढ़ गए हैं। अलर्ट रहने की अपील के बावजूद लोग हर दिन ऑनलाइन ठगी के शिकार हो जा रहे हैं। धोखे से अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करवाना हो या फिर किसी की डिटेल्स हासिल कर पैसे निकालने हो, ऑनलाइन ठगी करने के लिए जालसाज ऐसे-ऐसे फार्मूले अपना रहे हैं कि कोई भी झांसे में आ जाए।

ताजा मामला सुल्तानपुर लोधी के गांव में मसीता के साथ संबंधित है। यहां एक गरीब अनपढ़ बुजुर्ग इस ठगी का शिकार हो गया है। प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए सुल्तानपुर लोधी के गांव मसीता से मंगा पुत्र तेजू ने बताया कि वह ऑनलाइन ठगी का शिकार हुआ है। उसने बताया कि आज मुझे व्हाट्सएप पर एक विदेशी नंबर से फोन आया और कहने लगा कि ‘मासड जी क्या हाल-चाल है’ कुछ ऐसे ही लहज़े में एक ठग ने फोन करके एक व्यक्ति को रिश्तेदारी में मासड बताकर लगभग डेढ़ लाख रुपए की ठगी की है।

जब तक उस व्यक्ति को कुछ समझ आता तब तक उसके अकाउंट से रुपए ठग के खाते में ट्रांसफर हो चुके थे। उस व्यक्ति ने अपने साथ हुई ठगी की जानकारी तब पता चली जब अपने आढ़ती से अपने रिश्तेदार के इलाज के लिए और पैसों की मांग की। जब आढ़ती ने ठग से बात की विदेशी नंबर होने के कारण उसकी भाषा में भी अंतर था। जिससे आढ़ती समझ गए कि शख्स के साथ ठगी हो गई है। जब उन्होंने उसका जो अकाउंट नंबर चेक किया तो एसबीआई भोपाल का निकला। तब तक खाते से पैसे निकल चुके थे।

ठगी के शिकार हुए सुल्तानपुर लोधी के गांव मसीता के मंगा पुत्र तेजू ने बताया कि उसे सुबह एक फोन कॉल विदेश यूके से आया कहता कि आपका कौन बाहर रहता है। तो उन्होंने कहा कि मेरा साली का बेटा बाहर रहता है। तो उसने तुरंत कहा मासड जी तूने मुझे पहचाना नहीं है। मुझे पैसों की बहुत जरूरत है। मैं आपके खाते में ₹800000 ट्रांसफर कर रहा हूं। आप मुझे अपना अकाउंट नंबर भेज दीजिए। मंगे ने उसको अकाउंट नंबर भेज दिया तो उसने ₹800000 फर्जी तौर पर ट्रांसफर कर दिए। कुछ समय बाद ठग फिर फोन किया। कहा कि मेरा रिश्तेदार बीमार है। उसे पैसों की बहुत सख्त जरूरत है इसलिए आप मुझे ₹200000 मेरे अकाउंट में डाल दीजिए। मेरा अकाउंट नंबर 41625359830 नंबर भेज रहा हूं।

पीड़ित मंगा ने कहा कि ठग के झांसे में आकर आढ़ती से नगद पैसे लेकर उसके अकाउंट में डेढ़ लाख रुपए की आरडीएक्स करवा दी। उसने तुरंत अपने अकाउंट से पैसे निकाल कर और पैसों की मांग करने लगा। जब मैं आढ़ती के पास और पैसे लेने के लिए गया। तो आढती ने जब उससे बात की तो सारी बात खुलकर सामने आ गई और मेरे गरीब के साथ बहुत बड़ा धोखा हो गया इसलिए उन्होंने जिला प्रशासन पुलिस प्रशासन से मांग की है कि ऐसे साइबर क्राइम करने वाले ठगों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की जाए ताकि कोई और इन लोगों की ठगी का शिकार ना हो सके।

- विज्ञापन -

Latest News