Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

किसानों ने 32 माइनिंग साइटों से 15 करोड़ कमाए: मंत्री मीत हेयर

चंडीगढ़ : खनन और भू-विज्ञान मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर ने कहा कि राज्य के किसानों एवं मजदूरों ने 32 सार्वजनिक खनन साइटों से पिछले 2 माह के दौरान करीब 15 करोड़ रुपए की कमाई की। हेयर ने कहा कि राज्य भर में शुरू की गई 55 सार्वजनिक माइनिंग साइटों की सफलता के बारे बताते हुए खनन मंत्री ने कहा कि लोगों को सस्ती रेत मुहैया करवाने के साथ-साथ यह साइटें स्थानीय मजदूरों और गांवों के नौजवानों के लिए वरदान साबित हुई हैं।

लोग अब अपना समय बर्बाद करने और अपने आप को नशों के खतरे में डालने की बजाय सख्त मेहनत करके बढ़िया आय कमा रहे हैं। हेयर ने बताया कि व्यापारिक रेत और बजरी की खदानों को चलाने के लिए 68 लाख मीट्रिक टन रेत/बजरी का पहला टैंडर वैवसाइट पर जारी किया गया था और विज्ञापन में दिए 14 माइनिंग कलस्टरों के विरुद्ध 562 बोलियों को भरपूर समर्थन मिला है।

Exit mobile version