Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

किसान आंदोलन : किसानों के प्रदर्शन का आज 10वां दिन, चढूनी ग्रुप का बड़ा ऐलान, आज रेवाड़ी टोल प्लाजा किया जाएगा बंद

Patiala: Farmers move away after police fired teargas shell to disperse them during their 'Delhi Chalo' march at Punjab-Haryana Shambhu border, near Patiala, Tuesday, Feb. 13, 2024. (PTI Photo)(PTI02_13_2024_000117B)

चंडीगढ़/नई दिल्ली। किसानों के प्रदर्शन का आज 10वां दिन है। वहीं इस बीच भारतीय किसान यूनियन गुरनाम सिंह चढूनी ग्रुप ने बड़ा ऐलान किया है कि आज रेवाड़ी टोल प्लाजा बंद किया जाएगा। टोल प्लाजा दोपहर 12:00 से 2:00 बजे तक बंद रहेगा। वहीं आज किसानों की एमएसपी की मांग को लेकर प्रदर्शन के बीच रोहतक में बड़ी हलचल होने वाली है। किसानों के धरने को लेकर रोहतक में आज खाप पंचायतों की बैठक होने वाली है। किसान फिलहाल शंभू-खनौरी बॉर्डर पर डटे हुए हैं। इस बीच संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) की आज बैठक होने वाली है। इसमें आगे की रणनीति पर किसान चर्चा करेंगे।

पंजाब-हरियाणा सीमा पर हिंसा में 12 पुलिसकर्मी और पच्चास से ज्यादा किसान घायल
पंजाब-हरियाणा सीमा पर खनौरी में सुरक्षार्किमयों और प्रदर्शनकारी किसानों के बीच झड़प में 21 वर्षीय एक किसान की मौत हो गई तथा लगभग 12 पुलिसकर्मी और पच्चास से ज्यादा किसान घायल हो गये हैं। किसान नेताओं ने कहा कि 13 फरवरी को दिल्ली चलो मार्च के शुरू होने के बाद से हुई झड़पों में यह पहली मौत है। किसान नेता बलदेव सिंह सिरसा ने कहा कि मृतक की पहचान पंजाब के बठिंडा जिले के बलोके गांव निवासी शुभकरण सिंह (21) के रूप में हुई है। पटियाला स्थित राजिंदर अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक एच.एस. रेखी ने संवाददाताओं को बताया कि तीन लोगों को खनौरी सीमा से अस्पताल लाया गया, जिनमें से एक मृत था। रेखी ने कहा कि मृतक के सिर पर चोट लगी थी लेकिन उसकी मौत का सही कारण पोस्टमॉर्टम के बाद ही पता चल सकेगा। उन्होंने कहा कि अन्य दो लोगों की हालत स्थिर है। पंजाब के किसान दिल्ली में प्रवेश करने के लिए शंभू और खनौरी सीमा पर अवरोधकों की ओर बढऩे की कोशिश कर रहे थे, जिन्हें तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे गए।

खनौरी में किसानों ने दावा किया कि आंसू गैस के गोले के अलावा हरियाणा पुलिस ने रबड़ की गोलियां भी चलाईं। हरियाणा पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि खनौरी सीमा पर प्रदर्शनकारी किसानों ने सुरक्षाकर्मियों पर पत्थरों और लाठियों से हमला किया, जिससे पुलिस के 12 जवान गंभीर रूप से घायल हो गए। प्रवक्ता ने कहा कि प्रदर्शनकारियों ने खनौरी सीमा पर तैनात सुरक्षाकर्मियों को घेरने के बाद पराली पर मिर्च पाउडर डाला और आग लगा दी।

उन्होंने बताया कि जहरीले धुएं से इलाके में तैनात पुलिसकर्मियों को सांस लेने में दिक्कत होने लगी और उन्हें आंखों में जलन का सामना करना पड़ा। हरियाणा पुलिस ने किसानों से शांतिपूर्वक विरोध-प्रदर्शन करने और कानून-व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करने की अपील की। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों से आग नहीं लगाने का भी आग्रह किया क्योंकि धुएं से दृशय़ता कम हो जाती है और पुलिस को व्यवस्था बनाए रखने में दिक्कत होती है।

Exit mobile version