Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

पिता ने लिया 7 साल पुराने अपमान का बदला, शादी से कुछ घंटे पहले बेटे को उतारा मौत के घाट

दिल्ली: दक्षिणी दिल्ली के देवली इलाके से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है। बता दें कि शादी के 24 घंटे पहले एक कलियुगी पिता ने अपने 29 वर्षीया पुत्र का बड़ी ही बेरहमी से कत्ल कर दिया। बता दें कि जिस वक्त घर में शादी का माहौल था। महिलाएं मेहंदी लगवा रहीं थीं और पुरुष डीजे पर नाच रहे थे। इस शोर शराबे के बीच एक कलियुगी बाप ने अपने बेटे को अकेले में बुलाया और तीन दोस्तों के साथ मिलकर उसे कुदाल से गोदकर मार डाला। चंद घंटे बाद जिस बेटे को घोड़ी चढ़ना था, उसकी लाश देखकर हर किसी का कलेजा फट पड़ा।

मरने वाले युवक का नाम गौरव सिंघल है जिसकी उम्र 29 वर्ष है। वह जिम संचालक था। उसके पिता रंगलाल को जयपुर से गिरफ्तार कर लिया गया है। तीन लोगों तलाश की जा रही है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि 2 मार्च को भी पिता-पुत्र के बीच झगड़ा हुआ था। इसके बाद से रंगलाल काफी गुस्से में था। गौरव की शादी गुरुवार 7 मार्च को थी।

शादी से पहले घर में संगीत के कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इसी दौरान पड़ोस में रहने वाला एक युवक आया और उसने गौरव को बताया कि उसके पिता उसे उनकी ही निर्माणधीन इमारत में बुला रहे हैं। गौरव अपने पिता के पास चला गया। पिता ने अपने तीन साथियों के साथ कुदाल से उस पर हमला कर दिया।

आरोपियों ने हत्या के बाद शव को खींचकर दूसरे कमरे में डाल दिया और सभी मौके से फरार हो गए। रिश्तेदारों को जब गौरव नहीं मिला तो उसकी तलाश शुरू की गई। देर रात जब परिजन निर्माणधीन इमारत में पहुंचे तो वहां गौरव का खून से लथपथ शव पड़ा हुआ था। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। बताया जा रहा है कि दोनों बाप-बेटे के बीच करीब 7 साल से विवाद था।

29 वर्षीय गौरव ने पिता रंगलाल को कई साल पहले लोगों के सामने थप्पड़ मार दिया था। इसके बाद से दोनों के बीच बातचीत बंद थी। आरोपी घर में रखे रुपये बैग में भरकर ले गया था। तीन दिन पहले ही अपने जानकारों से बात करते हुए रंगलाल ने कहा था कि गांव में लोग मुझे ज्यादा नहीं जानते, लेकिन जल्दी ही ऐसा काम करूंगा जिससे पूरा गांव ही मुझे पहचान जाएगा। पुलिस ने जांच की तो पता चला कि मृतक का पिता फरार हो गया।

सूत्रों ने बताया कि हत्या के बाद आरोपी जयपुर पहुंच गया। यहां से उसने एक ऑटो चालक का फोन लेकर बेटे की मौत की पुष्टि की। पड़ोसी ने उस नंबर पर फिर कॉल किया और ऑटो वाले को बताया कि यह व्यक्ति अपने बेटे को मारकर फरार हुआ है। ऑटो वाले ने इसकी सूचना जयपुर पुलिस को दी तो पुलिसकर्मी ने उसे दबोच लिया। इसके बाद आरोपी को पकड़ने की सूचना दिल्ली पुलिस को दी गई। सूत्रों ने बताया कि दिल्ली पुलिस जयपुर पहुंच चुकी है।

Exit mobile version