Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

तुम्हारा समय पूरा हो गया है, घर खाली करो नहीं तो… शिक्षक को धमकाने पर JDU विधायक के खिलाफ FIR दर्ज

बिहार डेस्क : भागलपुर के गोपालपुर से जेडीयू विधायक गोपाल मंडल की मुश्किलें अब बढ़ गई हैं। उन्हें एक शिक्षक को धमकाने और जबरन घर खाली कराने के मामले में आरोपों का सामना करना पड़ रहा है। शिक्षक ने इस संबंध में पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है, और इस पर अब पुलिस जांच कर रही है।

पिस्टल के साथ पहुंचे JDU विधायक

शिक्षक सुनील कुमार कुशवाहा ने आरोप लगाया है कि जेडीयू विधायक गोपाल मंडल और उनके सहयोगियों ने उन्हें घर खाली करने के लिए धमकी दी थी। घटना 12 फरवरी और 22 फरवरी को हुई, जब विधायक और उनके साथी पिस्टल के साथ उनके घर पहुंचे और उन्हें डराने-धमकाने लगे। सुनील कुमार के अनुसार, विधायक ने उन्हें कहा कि “जिस पुलिस, MLA, MP या DIG के पास जाना है जाओ, मेरा कुछ नहीं बिगाड़ पाओगे।” इसके बाद, उन्होंने अपने खिलाफ कोई गवाह न होने की बात भी कही।

घर खाली करो… नहीं तो पूरे परिवार को जान से मार देंगे

शिक्षक सुनील कुमार ने बताया कि 12 फरवरी को सुबह करीब 10 बजे विधायक गोपाल मंडल, आदित्य कुमार और सात अन्य लोग पिस्टल के साथ उनके घर पहुंचे। विधायक ने उनका सीना थपथपाते हुए पिस्टल तान दी और धमकी दी कि “तुम्हारा समय खत्म हो चुका है, घर खाली करो, नहीं तो पूरे परिवार को जान से मार देंगे।”

शिकायत और पुलिस कार्रवाई

शिक्षक सुनील कुमार कुशवाहा ने इस घटना के बाद बरारी थाने में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने विधायक गोपाल मंडल के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और अब मामले की जांच शुरू कर दी है। इस मामले में विधायक के अलावा उनके सहयोगी उदयकांत सिंह, आदित्य कुमार, समरजीत कुमार उर्फ छोटू और धर्मेश कुमार का नाम भी लिया गया है।

शिक्षक का आरोप

शिक्षक सुनील कुमार ने कहा कि वह पिछले 13 सालों से बरारी हाउसिंग कॉलोनी में रह रहे हैं और उन्हें किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं थी। लेकिन 12 फरवरी को अचानक विधायक और उनके साथियों ने घर आकर उन्हें धमकाया। अब, उन्होंने पुलिस से न्याय की मांग की है और मामले की पूरी जांच करने की अपील की है। पुलिस ने केस दर्ज करने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी है। अब इस जांच में यह देखा जाएगा कि आरोप सही हैं या नहीं, और आरोपी नेताओं के खिलाफ क्या कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version