Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

BJP ने राहुल गांधी के खिलाफ दर्ज कराई FIR, हत्या के भी लगे आरोप

Rahul Gandhi Wrote Letter

Rahul Gandhi Wrote Letter

नई दिल्ली :  संसद में हुए इस हंगामे के बाद से राजनीतिक माहौल काफी गरमाया हुआ है। दोनों ही दल एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं। बीजेपी ने कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ मामला दर्ज करवा दिया है। बीजेपी पार्टी की तरफ से अनुराग ठाकुर, हेमांग जोशी और बांसुरी स्वराज संसद मार्ग थाने पहुंचे है। बीजेपी का आरोप है कि राहुल गांधी ने उनके दो सांसदों, प्रताप चंद्र सारंगी और मुकेश राजपूत, को धक्का दिया, जिसके कारण उन्हें चोटें आईं। इसके बाद दोनों सांसदों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

बीजेपी द्वारा राहुल गांधी के खिलाफ मामला दर्ज करने के बाद कांग्रेस भी चुप नहीं बैठी। कांग्रेस ने भी बीजेपी के नेताओं के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है, और इस मामले को लेकर बीजेपी पर आरोप लगाए हैं। कांग्रेस का कहना है कि बीजेपी सांसदों ने जानबूझकर हंगामा किया और नियमों का उल्लंघन किया।

राहुल गांधी के खिलाफ मामला दर्ज

संसद परिसर में हुए हंगामे के बाद बीजेपी ने कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। बीजेपी ने आरोप लगाया है कि राहुल गांधी ने उनके सांसदों, प्रताप चंद्र सारंगी और मुकेश राजपूत को धक्का दिया, जिससे उन्हें चोटें आईं। इसके बाद दोनों सांसदों को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। इसी मामले में बीजेपी ने राहुल गांधी पर हत्या की धमकी देने का आरोप भी लगाया है।

बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने दर्ज कराई FIR

वहीं भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा है कि उन्होंने दिल्ली पुलिस में राहुल गांधी के खिलाफ मारपीट और उकसावे की शिकायत दर्ज कराई है। ठाकुर ने आरोप लगाया कि मकर द्वार के बाहर हुए हालिया घटनाक्रम में राहुल गांधी ने जानबूझकर तनाव बढ़ाया। इस घटनाक्रम में एनडीए सांसद शांतिपूर्वक विरोध प्रदर्शन कर रहे थे, लेकिन राहुल गांधी के व्यवहार ने स्थिति को और उकसाया। अनुराग ठाकुर ने इस मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज करते हुए कहा कि उन्होंने राहुल गांधी के खिलाफ धारा 109 (हत्या का प्रयास), धारा 117 (स्वेच्छा से गंभीर चोट पहुंचाना), धारा 115 (गंभीर आक्रमण की साजिश), धारा 125 (विरोध करना), धारा 131 (सैन्य को आदेश न मानने का प्रयास) और धारा 351 (मारपीट) के तहत कार्रवाई की मांग की है।

राहुल गांधी का व्यवहार संसद की मर्यादा…

ठाकुर ने कहा कि ये सभी आरोप मकर द्वार पर हुई घटना के संदर्भ में हैं, जहां राहुल गांधी के उकसावे के कारण सांसदों के बीच झड़प हुई। बीजेपी का दावा है कि राहुल गांधी का व्यवहार संसद की मर्यादा और शांति को बिगाड़ने वाला था, और इस वजह से उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।

राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस की खबर 

इस बीच, खबर है कि राहुल गांधी कुछ ही देर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। यह प्रेस कॉन्फ्रेंस उन आरोपों के जवाब में हो सकती है, जो बीजेपी और अन्य नेताओं ने उनके खिलाफ लगाए हैं। राहुल गांधी ने संसद परिसर में हुई धक्का-मुक्की को लेकर पहले ही अपनी सफाई दी थी और अब उनके प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्या बातें सामने आएंगी, यह देखने वाली बात होगी ।

Exit mobile version