FIR On Ori ; नेशनल डेस्क : कटरा पुलिस ने बॉलीवुड सेलिब्रिटी ओरहान अवत्रामणि (ओरी) के खिलाफ केस दर्ज किया है। इसके अलावा, उनके साथ 8 अन्य लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई है। ये सभी लोग होटल कटरा मैरियट रिजॉर्ट एंड स्पा में ठहरे हुए थे। होटल प्रशासन ने इन लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद कटरा पुलिस ने एफआईआर संख्या 72/25 दर्ज की। यह मामला एक वायरल तस्वीर से शुरू हुआ, जिसमें ओरी और उनके कुछ दोस्त एक कमरे में पार्टी करते हुए नजर आए थे, और उस कमरे की टेबल पर शराब की बोतल रखी हुई थी। आइए जानते है इस खबर को विस्तार से…
होटल प्रशासन की शिकायत और नियमों का उल्लंघन
आपको बता दें कि होटल कटरा मैरियट रिजॉर्ट एंड स्पा में ठहरे ओरी और उनके साथी 15 मार्च को शराब पी रहे थे, जबकि होटल प्रशासन ने उन्हें पहले ही सूचित कर दिया था कि कॉटेज सुइट्स में शराब और मांसाहारी भोजन की अनुमति नहीं है। होटल के प्रबंधक के मुताबिक, यह सूचना इसलिए दी गई थी क्योंकि वैष्णो देवी तीर्थ स्थल पर शराब और मांसाहारी भोजन पर सख्त प्रतिबंध है। बावजूद इसके, ओरी और उनके दोस्तों ने नियमों का उल्लंघन किया।
सख्त कार्रवाई के लिए बनाई गई टीम
वहीं इस मामले की गंभीरता को देखते हुए रियासी जिले के एसएसपी ने सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। एसएसपी ने परमवीर सिंह (जेकेपीएस) की अगुआई में एक टीम गठित की, जिसका उद्देश्य दोषियों को पकड़ना और ऐसे मामलों में कड़ी कार्रवाई करना था। यह टीम यह सुनिश्चित करेगी कि धार्मिक स्थलों पर नशीली दवाओं या शराब का सेवन करने की अनुमति न दी जाए, जिससे लोगों की भावनाओं को ठेस न पहुंचे। एसएसपी ने कहा कि ऐसे अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा।
SSP का कड़ा संदेश
SSP रियासी ने इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उन लोगों के लिए कोई स्थान नहीं है जो कानून का उल्लंघन करते हैं और शांति को बाधित करने का प्रयास करते हैं। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि विशेष रूप से शराब और नशीली दवाओं के मामले में ऐसे लोगों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जाएगी, ताकि सार्वजनिक व्यवस्था और आस्थाओं का सम्मान किया जा सके।