Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

ACP खान पर IIT कानपुर की छात्रा से दुष्कर्म के आरोप में FIR दर्ज

कानपुर नगर। IIT कानपुर की 26 वर्षीय छात्रा से बलात्कार के आरोप में पुलिस ने सहायक पुलिस आयुक्त (ACP) मोहसिन खान के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। इस संबंधी जानकारी देते हुए डीसीपी साउथ कानपुर अंकिता सिंह ने कहा बताया कि आईआईटी कानपुर की छात्रा द्वारा कानपुर के एसीपी के खिलाफ शादी का झांसा देकर बलात्कार करने के आरोप के संबंध में संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।

अंकिता सिंह ने कहा कि मामले की विस्तृत जांच करने के लिए अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (ADCP) ट्रैफिक अर्चना सिंह की अध्यक्षता में एक विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया गया है।

कानपुर पुलिस कमिश्नरेट में तैनात सहायक पुलिस आयुक्त (ACP) रैंक के अधिकारी पर एक छात्रा ने छल-कपट से यौन संबंध बनाने का आरोप लगाया है। एफआईआर दर्ज कर अधिकारी को लखनऊ स्थित पुलिस मुख्यालय से संबद्ध कर दिया गया है। इस मामले की गहनता से जांच के लिए यहां एडीसीपी ट्रैफिक के पद पर तैनात अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (ADCP) अर्चना की अध्यक्षता में एक एसआईटी भी गठित की गई है। इस पूरे मामले की पूरी जांच की जा रही है।

Exit mobile version