श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में शनिवार सुबह से सेना और आतंकियों के बीच दो अलग-अलग एनकाउंटर जारी है। जहां अनंतनाग में सुरक्षाबलों ने दो दहशतगर्दों को ढेर कर दिया। जिसके बाद जवाबी कार्रवाई करते हुए जवानों ने खानयार में आतंकियों का ठिकाना ध्वस्त कर दिया है। हालांकि अभी भी एक से 2 आतंकी वहां छिपे हुए हैं। जिस मकान में आतंकी छिपे थे उसमें बड़ा धमाका हुआ है।
मिली जानकारी के मुताबिक, खानयार इलाके में शनिवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई है। आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी है। जवानों की ओर से तलाशी अभियान जारी है।
#WATCH | Jammu and Kashmir: A plume of smoke billows into the sky in Srinagar. Gunshots can be heard in the background as an encounter is underway between security forces and terrorists in the Khanyar area of Srinagar.
(Visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/liSbElpyZi
— ANI (@ANI) November 2, 2024
वीडियो में दिख रहा धुएं का गुबार, आतंकियों के ठिकाने ध्वस्त
खानयार में मौजूद आतंकियों के ठिकाने से आसमान में धुएं का गुबार उठता हुआ नजर आ रहा है। वहीं, इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ के दौरान पीछे से गोलियों की आवाजें भी सुनी जा सकती हैं। जानकारी के अनुसार सेना ने आतंकियों को बाहर निकालने के लिए मकान को तबाह किया जिससे सेना उन्हें पकड़ सके। इसके लिए जवानों ने घर के एक हिस्से में आग लगा दी। जो इस जारी वीडियो में साफ दिख रहा है।
जम्मू-कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर के खानयार इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच शनिवार को मुठभेड़ शुरू हो गई। अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद खानयार इलाके में शनिवार सुबह घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया था। उन्होंने बताया कि इस दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलियां चलाईं जिसके बाद सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की और तलाश अभियान मुठभेड़ में तब्दील हो गया। अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच गोलीबारी जारी है, लेकिन अभी तक दोनों ओर से किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।
आतंकवादियों ने 2 प्रवासी मजदूरों को मारी गोली
कश्मीर घाटी में शुक्रवार शाम को गैर स्थानीय मजदूरों पर एक और आतंकी हमला हुआ। मध्य कश्मीर के बडगाम जिले में मागाम के माजहामा में जल जीवन परियोजना पर काम कर रहे दो प्रवासी मजदूरों को गोली मार दी गई। दोनों को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार दोनों की हालत स्थिर है।