नेशनल डेस्क : बॉलीवुड सुपरस्टार सैफ अली खान पर मुंबई के बांद्रा स्थित उनके घर में चोर ने चाकू से हमला किया। यह घटना गुरुवार रात की है, जब एक संदिग्ध व्यक्ति चोरी के इरादे से उनके घर में घुसा। इस हमले से सैफ अली खान गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के तुरंत बाद उन्हें लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी सर्जरी की गई। अब उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। आइए जानते है इस पूरी खबर को विस्तार से…
चोर के इरादे और घटना की जानकारी
दरअसल, मुंबई पुलिस ने जानकारी दी कि आरोपी व्यक्ति फायर एग्जिट सीढ़ियों का इस्तेमाल करके घर में दाखिल हुआ था। उसने चोरी की नीयत से घर में प्रवेश किया। घटना के दौरान जब सैफ अली खान ने उसे रोकने की कोशिश की, तो उसने चाकू से हमला कर दिया। सैफ ने अपनी मेड को बचाने की कोशिश की, इसी दौरान वह चोर के हमले का शिकार हो गए।
सीसीटीवी फुटेज से सुराग मिला
आपको बता दें कि हमलावर की पहचान के लिए पुलिस ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच की। सीसीटीवी में आरोपी का चेहरा साफ दिखाई दिया, जिसमें वह 16 जनवरी को सुबह 2:33 बजे बिल्डिंग की सीढ़ियों पर देखा गया। फुटेज से पुलिस को मामले की जांच में बड़ी मदद मिली है।
🚨 #CCTV footage capturing the unidentified intruder who repeatedly stabbed actor #SaifAliKhan inside his #Mumbai residence in #Bandra early this morning has been located.#Saif #SaifAliKhanInjured #KareenaKapoor pic.twitter.com/3RCSSeiZqn
— Amresh (@amaresh_24) January 16, 2025
पुलिस ने बनाई 10 टीमें
सैफ अली खान पर हुए हमले की जांच के लिए मुंबई पुलिस ने 10 टीमें बनाई हैं। इनमें लोकल पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीमें शामिल हैं। घटना की तह तक पहुंचने के लिए पुलिस पिछले हफ्ते घर में काम करने वाले सभी लोगों से पूछताछ कर रही है।
सैफ अली खान की हेल्थ अपडेट
सैफ अली खान की सर्जरी सफल रही है और डॉक्टरों ने बताया कि अब वे खतरे से बाहर हैं। घटना के बाद उनके फैंस और परिवार ने राहत की सांस ली है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है, ताकि आरोपी को जल्द से जल्द पकड़ा जा सके। इस घटना ने बांद्रा जैसे पॉश इलाके की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस ने इलाके में सुरक्षा बढ़ाने का आश्वासन दिया है। घटना के बाद सैफ अली खान के घर और आसपास सुरक्षा के इंतजाम कड़े कर दिए गए हैं।