Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Delhi Election : दिल्ली के किराएदारों पर मेहरबान हुए केजरीवाल, प्रेस कॉन्फ्रेंस में कर दिया ये बड़ा ऐलान

नई दिल्ली :  दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां तेज हो चुकी है। सभी दलों ने अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है।  साथ ही सभी राजनीतिक पार्टियां चुनाव प्रचार करने में लगी हुई है। इसके साथ ही आरोप- प्रत्यारोप का खेल भी शुरू हो चुका है। वहीं कल बसपा प्रमुख मायावती ने भी अपने 19 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। दिल्ली में चुनावी मुकाबला बढ़ता हुआ दिख रहा है। इस बीच आज आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने बोला है कि अगर दिल्ली में आप की सरकार बनती है तो किराएदारों को फ्री बिजली और पानी दिया जाएगा। यह बात उन्होंने शनिवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कही है।


फिल्म की स्क्रीनिंग रोकने पर उठाए सवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपनी पार्टी AAP की फिल्म को लेकर पुलिस द्वारा स्क्रीनिंग रोके जाने पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, “आप की फिल्म बनी है, जिसे आज पत्रकारों को देखना था, लेकिन पुलिस ने इसकी स्क्रीनिंग रोक दी। यह एक प्राइवेट फिल्म थी, जिसमें न तो कोई पार्टी का झंडा था और न ही कोई प्रचार। फिर भी इसे रोका गया। यह गुंडागर्दी है।”

पीएम मोदी पर बनी फिल्म पर बोले केजरीवाल 

केजरीवाल ने आगे कहा कि विवेक अग्निहोत्री द्वारा पीएम मोदी पर बनाई गई फिल्म को देशभर में दिखाया गया था। उन्होंने सवाल उठाया, “क्या उस फिल्म के लिए कोई परमिशन ली गई थी?” उनके अनुसार, यह सत्तारूढ़ पार्टी का दोहरा रवैया है, जहां एक फिल्म को बिना किसी परेशानी के दिखाया जाता है, जबकि दूसरी फिल्म को रोक दिया जाता है। बीजेपी नेता परवेश वर्मा द्वारा अरविंद केजरीवाल के नामांकन पर उठाए गए सवालों पर भी केजरीवाल ने जवाब दिया। उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि सब कुछ ठीक था। बीजेपी ये सब करती रहती है।”

Exit mobile version