विज्ञापन

Instagram पर हुई दोस्ती, पहली मुलाकात में ले जाने लगा OYO… तभी आ धमका पति

नेशनल डेस्क : ब्रह्मपुरी के माधवपुरम में रहने वाली एक महिला को पिछले कुछ दिनों से इंस्टाग्राम पर एक युवक मैसेज भेज रहा था। आरोपी ने अपना नाम बदलकर “सावेज” रख लिया था और महिला से दोस्ती करने की कोशिश कर रहा था। महिला ने जब परेशान होकर उसे ब्लॉक कर दिया, तो आरोपी ने.

नेशनल डेस्क : ब्रह्मपुरी के माधवपुरम में रहने वाली एक महिला को पिछले कुछ दिनों से इंस्टाग्राम पर एक युवक मैसेज भेज रहा था। आरोपी ने अपना नाम बदलकर “सावेज” रख लिया था और महिला से दोस्ती करने की कोशिश कर रहा था। महिला ने जब परेशान होकर उसे ब्लॉक कर दिया, तो आरोपी ने दूसरी आईडी बनाकर फिर से मैसेज भेजा। इस बार उसने महिला से कहा कि वह उसे प्यार करता है और घर के बाहर मिलना चाहता है।

पति को बताई पूरी बात

दरअसल, महिला ने इस बात की जानकारी अपने पति को दी और बताया कि वह बार-बार उसे परेशान कर रहा है। पति ने पत्नी को सावेज से मिलने की सलाह दी ताकि मामला जल्द सुलझ सके। इसके बाद महिला अपने पति के साथ सावेज से मिलने के लिए बाहर निकल पड़ी।

होटल में जाने की जिद, पति ने दबोचा

वहीं जब महिला और उसका पति सावेज से मिलने पहुंचे, तो सावेज ने महिला का हाथ पकड़कर उसे ओयो होटल ले जाने की जिद की। महिला को उसकी नीयत पर शक हुआ और उसने तुरंत अपने पति को जानकारी दी। पति अपने दोस्तों के साथ पास में ही खड़ा था और जैसे ही महिला के हाथ पकड़ने की कोशिश हुई, पति और उसके दोस्तों ने मिलकर सावेज को दबोच लिया।

आरोपी को पुलिस के हवाले किया

महिला और उसके पति ने सावेज को पकड़कर ब्रह्मपुरी पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया और उसे जेल भेज दिया। आरोपी पर फायरिंग करने का भी आरोप है, जिससे मामला और गंभीर हो गया है। यह घटना दिखाती है कि सोशल मीडिया पर व्यक्ति अपनी पहचान छिपाकर दूसरों को परेशान कर सकते हैं। इस मामले में महिला की सतर्कता और पति की मदद से आरोपी को सजा मिल सकेगी, और इस प्रकार के अपराधों से बचने के लिए सतर्कता जरूरी है।

Latest News