Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Gautam Adani महाकुंभ दौरा: संगम में स्नान, हनुमानजी के दर्शन और शिविर में बाटा भोजन… अब हुए रवाना, देखें Video

Gautam Adani’s Mahakumbh tour; नेशनल डेस्क : अडानी समूह के अध्यक्ष गौतम अडानी और उनकी पत्नी प्रीति अडानी इस समय प्रयागराज के महाकुंभ मेले में गए थे। जिसके बाद अब वे प्रयागराज से निकल चुके है। बता दें कि इस दौरान उन्होंने इस्कॉन मंदिर के शिविर में जाकर भक्तों को भोजन वितरित किया। यह सेवा 13 जनवरी से लेकर 26 फरवरी तक, महाकुंभ मेले की पूरी अवधि में दी जा रही है। अडानी समूह और इस्कॉन ने मिलकर यह सेवा शुरू की है।

संगम में डुबकी और पूजा अर्चना

दरअसल, महाकुंभ पहुंचे गौतम अडानी संगम में डुबकी भी लगाया। इस दौरान उनका एक वीडियो भी सामने आया, जिसमें वह संगम की ओर जाते हुए दिखाई दिए। इसके बाद, उनका कार्यक्रम था कि वह त्रिवेणी संगम पर स्नान करेंगे, फिर पूजा अर्चना करेंगे और अंत में बड़े हनुमान मंदिर के दर्शन करेंगे।

महाप्रसाद सेवा में भागीदारी

गौतम अडानी का एक और महत्वपूर्ण कार्य था, जिसमें वह 50 लाख लोगों को महाप्रसाद भोजन कराने में शामिल रहे। इस भोजन को अडानी ग्रुप, इस्कॉन और गीताप्रेस मिलकर वितरित कर रहे हैं। इस नेक कार्य के तहत, लाखों लोग मुफ्त में भोजन प्राप्त कर रहे हैं।

महाकुंभ में स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या

आपको बता दें कि महाकुंभ मेले में अब तक 8 करोड़ 30 लाख से ज्यादा श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं। खासकर 21 जनवरी तक, 27.41 लाख श्रद्धालु संगम में डुबकी लगा चुके थे। यह संख्या लगातार बढ़ती जा रही है, क्योंकि महाकुंभ का आयोजन 26 फरवरी तक जारी रहेगा।

अन्य प्रमुख हस्तियों की मौजूदगी

इससे पहले नारायण मूर्ति की पत्नी और राज्यसभा सांसद सुधा मूर्ति भी महाकुंभ मेले में पहुंच चुकी हैं। वह परेड मैदान में बने महाराजा टेंट में ठहरी हुई हैं। महाकुंभ मेला एक ऐतिहासिक धार्मिक आयोजन है, जिसमें देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु शामिल हो रहे हैं और अडानी समूह जैसी बड़ी कंपनियां भी अपनी सेवाएं दे रही हैं।

 

Exit mobile version