विज्ञापन

Train Accident : Gaya-Howrah Express की चपेट में आकर 3 लोगों की हुई दर्दनाक मौत

नेशनल डेस्क : बिहार के मुंगेर जिले के जमालपुर-बरियारपुर रेल खंड के ऋषिकुंड हॉल्ट के पास बृहस्पतिवार को एक दर्दनाक ट्रेन हादसा हुआ, जिसमें तीन लोगों की जान चली गई। गया-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से यह दुर्घटना घटी। मृतकों में एक महिला और दो पुरुष शामिल हैं। आइए जानते है इस खबर.

नेशनल डेस्क : बिहार के मुंगेर जिले के जमालपुर-बरियारपुर रेल खंड के ऋषिकुंड हॉल्ट के पास बृहस्पतिवार को एक दर्दनाक ट्रेन हादसा हुआ, जिसमें तीन लोगों की जान चली गई। गया-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से यह दुर्घटना घटी। मृतकों में एक महिला और दो पुरुष शामिल हैं। आइए जानते है इस खबर को विस्तार से…

हादसा और मृतकों की पहचान

आपको बता दें कि जमालपुर रेल पुलिस अधीक्षक रमन चौधरी ने बताया कि ट्रेन की चपेट में आकर तीन लोगों की मौत हुई। मृतकों की पहचान रतनपुर गांव की रामरुचि देवी (65), उनके बेटे अमित कुमार (41) और ऊषा देवी (60) के रूप में की गई है। ये सभी लोग बरियारपुर थाना क्षेत्र के रतनपुर गांव के निवासी थे।

पोस्टमार्टम और कार्रवाई

पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर सदर अस्पताल भेजा और आवश्यक कार्रवाई की। इसके साथ ही रेलवे अधिकारियों ने हादसे की जांच शुरू कर दी है।

Latest News