Ghaziabad District Court : गाजियाबाद की जिला अदालत में जिला जज और वकीलों के बीच बहस हो गई। देखते ही देखते बहस ने झगड़े का रूप धारण कर लिया। स्थिति तनावपूर्ण होती देख जज ने पुलिस और पीएसी बुला ली। स्तिथि को देखते हुए पुलिस को लाठी चार्ज करना पड़ा। लाठीचार्ज में नाहर सिंह यादव और एक अन्य वकील घायल हुआ है। कोर्ट में कामकाज ठप हो गया है। पुलिस ने जज को कोर्ट रूम से सुरक्षित बाहर निकाला।
जमानत को लेकर सुनवाई के दौरान जिला अदालत में हुआ हंगामा
कोर्ट में किसी की जमानत याचिका पर सुनवाई हो रही थी। इसी दौरान वकील और जज के बीच मामूली नोंक झोंक हुई, जो बाद में बड़े झगड़े में बदल गई, जिसके बाद पुलिस ने वकीलों पर बल प्रयोग किया। वकीलों ने आरोप लगाया है कि पुलिस ने जिला अदालत में दरवाजा बंद करके उन्हें पीटा है। इस दौरान कई वकीलों को मामली चोटें आई हैं। लाठीचार्ज से गुस्साए वकीलों ने कोर्ट परिसर में जमकर हंगामा किया।
वकीलों ने कचहरी की पुलिस चौकी में की तोड़फोड़
वकीलों ने कचहरी की पुलिस चौकी में तोड़फोड़ की और कोर्ट के बाहर धरने पर बैठ गए। वकील जज के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं। जजों ने भी अपने साथ हुए दुर्व्यहार के खिलाफ अपना काम बंद कर दिया है। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दी गई हैं। इस मामले में जिला बार एसोसिएशन ने कार्रवाई की मांग की और कहा कि न्यायपालिका की गरिमा बनाए रखना सभी की जिम्मेदारी है। इस पूरे मामले का वीडियाे सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है।