Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

गाजीपुर लैंडफिल आग घटना की होगी जांच : Atishi Marlena

New Delhi: Delhi Education Minister and AAP leader Atishi Singh addresses a press conference, in New Delhi, Sunday, March 17, 2024. (PTI Photo/Shahbaz Khan)(PTI03_17_2024_000035B)

नई दिल्लीः दिल्ली की कैबिनेट मंत्री आतिशी ने सोमवार को कहा कि गाजीपुर ‘लैंडफिल साइट’ (कचरा एकत्र करने की जगह) में लगी आग के कारणों का पता लगाने के लिए जांच की जाएगी। पूर्वी दिल्ली में स्थित गाजीपुर लैंडफिल पर रविवार की शाम भीषण आग लग गई थी। वहीं, अधिकारियों ने बताया कि ऐसा अनुमान है कि गर्म और शुष्क मौसम के कारण गाजीपुर ‘लैंडफिल साइट’ में आग लगी है।

आतिशी ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, कि कल उप महापौर आले मोहम्मद इकबाल ने साइट का दौरा किया था। आज महापौर शैली ओबेरॉय स्थिति का जायजा लेने के लिए घटनास्थल का दौरा करेंगी। दिल्ली अग्निशमन विभाग की दमकल की गाड़ियां रात भर घटनास्थल पर मौजूद रहीं और आग पर काबू पा लिया गया है।

हालांकि, अभी भी वहां से धुएं का गुबार उठ रहा है। हम निश्चित रूप से साइट पर आग लगने के कारणों की जांच करेंगे। सोमवार को भी लैंडफिल से धुएं का घना गुबार उठता रहा। दिल्ली अग्निशमन विभाग के अनुसार, कचरे के विशाल पहाड़ से उत्पन्न गैसों के कारण रविवार शाम को लैंडफिल में आग लगी थी।

Exit mobile version